वरुण धवन और जॉन अब्राहम की आने वाली फिल्म 'ढिशूम' का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है. पोस्टर में दोनों स्टार्स काफी स्टाइल में नजर आ रहे हैं.
जॉन अब्राहम ने अपने ट्विटर से पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा है 'सोमवार की सुबह में जुनैद और कबीर'.
This is how Kabir and Junaid walk into work on a monday morning. #DhawanAndAbraham #BuddyCops #Bulldogsrule pic.twitter.com/0Dc9CuED3e
— John Abraham (@TheJohnAbraham) May 30, 2016
पोस्टर में वरुण के साथ नजर आ रहे हैं और जॉन टशन में सिगरेट पीते नजर आ रहे हैं. यह फिल्म 29 जुलाई को रिलीज होगी.
आपको बता दें कि वरुण और जॉन अब्राहम ने इस फिल्म की शूटिंग मोरक्को में की है. फिल्म के डायरेक्टर रोहित धवन हैं जो वरुण के बड़े भाई और जॉन के अच्छे दोस्त भी हैं. फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस भी अहम रोल में नजर आएंगी.