scorecardresearch
 

Judwaa 2: वरुण की ये फिल्म वीकेंड पर कर सकती है इतना कलेक्शन

वरुण धवन की जुड़वां-2 इस साल की मोस्टअवेटेड फिल्म है. यह 1997 की फिल्म जुड़वां की रीमेक है. ट्रेड विशेषज्ञों ने बताया है कि ये फिल्म फर्स्ट वीकेंड पर कितना कलेक्शन कर सकती है.

Advertisement
X
जुड़वां 2
जुड़वां 2

Advertisement

वरुण धवन की फिल्म जुड़वां-2 शुक्रवार यानी 29 सितंबर को रिलीज हो रही है. फिल्म को अब तक काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. इस फिल्म में तापसी पन्नू और जैकलीन फर्नांडीज भी नजर आने वाली हैं.

सलमान ने वरुण धवन को पहनाईं अपनी 20 साल पुरानी जीन्‍स

छुट्टियां पड़ने की वजह से ये फिल्म अच्छा कारोबार कर सकती है. ट्रेड विश्लेषक गिरीश जौहर के अनुसार, पुरानी कहानी को नए चेहरों के साथ दिखाई जाने वाली इस फिल्म को पहले सप्ताह में अच्छा रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद है. कई जगहों पर इसकी बुकिंग सोमवार और मंगलवार से ही शुरू हो गई है. एक अनुमान के मुताबिक पहले दिन फिल्म 15 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सकती है. फिल्म संडे तक 50 करोड़ रुपए कमा सकती है. सोमवार 2 अक्टूबर को गांधी जयंती की छुट्टी के कारण फिल्म को एक अतिरिक्त दिन मिल गया है.

Advertisement

JUDWAA 2: वरुण धवन ने की खुद की खिंचाई, इस बात पर लगे रोने

बता दें कि वरुण की जुड़वां-2 इस साल की मोस्टअवेटेड फिल्म है. यह 1997 की फिल्म जुड़वां की रीमेक है, जिसमें सलमान खान थे. वरुण के अनुसार तब्बू सलमान खान की जुड़वा का अहम हिस्सा रही हैं. अब आप कहेंगे कि ओरिजनल जुड़वां में तब्बू तो कहीं दिखीं नहीं थीं, फिर ऐसा कैसे हो सकता है. इस बात का खुलासा वरुण ने अपने कैप्शन में किया है. उन्होंने लिखा, एक हफ्ते पहले मैं ब्यूटीफुल तब्बू के पास गया जो कि ओरिजनल फिल्म जुड़वा का हिस्सा रही थीं. उन्होंने रंभा के किरदार के लिए डब किया था. समय के साथ बहुत सारी कहानियां गुम हो जाती हैं. बहुत सारे लोग ओरिजनल जुड़वा का हिस्सा हैं, जिनकी बदौलत जुड़वा-2 20 साल बाद बड़े पर्दे पर आ पाई.

Advertisement
Advertisement