scorecardresearch
 

वरुण ने 'टन टना टन' से हटाया गोविंदा का नाम, जारी है दोनों की लड़ाई

वरुण धवन की आने वाली फिल्म जुड़वा-2 के गाने टन टना टन के लिरिक्स में गोविंदा का नाम नहीं है. इसके पीछे गोविंदा और वरुण के बीच चले आ रहे है मनमुटाव को वजह माना जा रहा है.

Advertisement
X
गोविंदा और वरुण धवन
गोविंदा और वरुण धवन

Advertisement

वरुण धवन और गोविंदा के बीच मनमुटाव थमता नजर नहीं आ रहा है. वैसे तो ज्यादातर लोगों को ये सुनकर ही यकीन नहीं होता है कि वरुण और गोविंदा के बीच मनमुटाव हो सकता है. आखिर वरूण डेविड धवन के बेटे हैं और डेविड-गोविंदा की जोड़ी बॉलीवुड में काफी मशहूर रही है. मगर सच यही है कि इन दोनों के बीच काफी समय से कुछ ठीक नहीं चल रहा है.

क्या है झगड़े की वजह

शुरुआत उस वक्त हुई थी, जब एक इंटरव्यू के दौरान गोविंदा वरुण की तुलना उनसे किए जाने के सवाल पर भड़क गए थे. उन्होंने कहा था कि उन्हें यह बात बिल्कुल पसंद नहीं है कि वरुण की तुलना उनसे की जाती है. बता दें कि वरुण धवन के कॉमिक अंदाज और डांस मूव्स को लेकर शुरुआत से ही उन्हें न्यू गोविंदा कहा जा रहा है. गोविंदा के इस पर भड़कने के बाद बेशक वरुण ने कोई जवाब नहीं दिया, लेकिन अब लगता है कि वह इस बात को भूले नहीं हैं.

Advertisement

गाने से गोविंदा का नाम गायब

कुछ दिन पहले ही उनकी आने वाली फिल्म जुड़वां-2 का गाना टन टना टन रिलीज किया गया था. ये गाना 90 के मशहूर सॉन्ग टन टना टन का रीमेक वर्जन है. इसके ऑरिजनल गाने में गोविंदा से जुड़ी एक लाइन है, जिसे वरुण धवन वाले रीमेक वर्जन से निकाल दिया गया है. दरअसल ऑरिजनल सॉन्ग के लिरिक्स में एक लाइन आती है-- गोविंदा है हीरो और माधुरी हीरोइन. रीमेक में ये लाइन इस्तेमाल न होने से तो यही लगता है कि वरुण ने इसी तरीके से अपना गुस्सा जाहिर किया है.

यहां देखें गाना

29 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म

बता दें कि वरुण धवन की फिल्म जुड़वा-2 अगले हफ्ते 29 सितंबर को रिलीज होने वाली है. ये फिल्म सलमान खान की 1997 में आई हिट फिल्म जुड़वां की रीमेक है. जुड़वां-2 को डेविड धवन ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म के गाने चार्टबस्टर पर टॉप पर हैं. टन टना टन और ऊंची है बिल्डिंग.. का नया वर्जन लोगों को खूब पसंद आ रहा है. फिल्म में जैक्लीन फर्नांडिज और तापसी पन्नू भी फिल्म में अहम किरदार निभा रही हैं.

Advertisement
Advertisement