रोहित शेट्टी की फिल्म 'दिलवाले' की शूटिंग मुंबई में शुक्रवार से शुरू हो गई है. फिल्म में वरुण धवन और कृति सनोन मुख्य भूमिका में है. फिल्म की शूटिंग को लेकर कलाकारों ने ट्वीट भी किया.
A new film begins tomo! A dream project! 😁All the best @Varun_dvn ! Will join u soon in another 2 days!! Wooohoooo! Cant wait!! 👏☺️ #Dilwale
— Kriti Sanon (@kritisanon) March 19, 2015
फिल्म में वरुण धवन और कृति सनोन तो हैं ही, लेकिन रोहित शेट्टी ने शाहरुख और काजोल की जोड़ी को भी इस फिल्म के लिए तैयार कर लिया है. रेड चिल्लीज और रोहित शेट्टी प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही 'दिलवाले' फिल्म में अजय देवगन का कैमियो भी देखने को मिल सकता है.
काजोल ने भी रोहित और शाहरुख के साथ काम करने को लेकर बहुत उत्साहित है. फिल्म इस क्रिसमस पर रिलीज होगी.