scorecardresearch
 

इस साल शादी कर सकते हैं वरुण धवन, गोवा में होगी ग्रैंड वेडिंग

वरुण धवन और नताशा दलाल ने गर्मियों में शादी की पूरी तैयारी कर ली है और दोनों की शादी गोवा में होगी. वरुण धवन का बर्थडे 24 अप्रैल को होता है और वह इसी दिन अपनी शादी की घोषणा भी कर सकते हैं.

Advertisement
X
वरुण धवन-नताशा दलाल
वरुण धवन-नताशा दलाल

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन अभी अपनी अगली फिल्म स्ट्रीट डांस 3डी को लेकर बिजी हैं. फिल्म में वरुण धवन के साथ श्रद्धा कपूर नजर आएंगी. फिल्म के अलावा वरुण धवन अपने अफेयर के चलते भी सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.

वरुण धवन और गर्लफ्रेंड नताशा दलाल की शादी की अफवाहों पर कभी भी रोक लग सकती है. खबरें थी कि दोनों 2019 विंटर में शादी कर सकते थे अब कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों 2020 समर में शादी करेंगे.

रिपोर्ट मुताबिक, वरुण धवन और नताशा दलाल ने गर्मियों में शादी की पूरी तैयारी कर ली है और दोनों की शादी गोवा में होगी. वरुण धवन का बर्थडे 24 अप्रैल को होता है और वह इसी दिन अपनी शादी की घोषणा भी कर सकते हैं. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि वरुण तारीखों के आसपास काम कर रहे हैं और वह जल्द शादी करेंगे और फिर वह हनीमून पर जाएंगे.

Advertisement

View this post on Instagram

Let there be snow ☃️💙wishing everyone out there a very happy new year 2020

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on

वरुण धवन की करीबी दोस्त मनीष मल्होत्रा उनकी वेडिंग आउटफिट डिजाइन कर सकते हैं. वहीं नताशा की काफी टैलेंटेड डिजाइनर हैं और उनके ब्रांड का नाम नताशा दलाल लेबल है. वह स्पेशली ब्राइट आउटफिट डिजाइन करती हैं इसलिए वह अपना आउटफिट खुद डिजाइन कर सकती हैं.

बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, वरुण धवन और नताशा दलाल इस साल मई में शादी करेंगे और ये ग्रैंड समर वेडिंग होगी. दोनों का मेहंदी, संगीत और रिसेप्शन सभी गोवा में एक लग्जरी होटल में होगा या बीच रिजॉर्ज में होगा. इससे पहले वरुण के भाई रोहित धवन की भी गोवा के पार्क हयात में शादी हुई थी.

Advertisement
Advertisement