रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण, प्रियंका-निक और अनुष्का-विराट के अलावा एक बॉलीवुड जोड़ी जो फैंस की फेवरेट है, वो हैं वरुण धवन और नताशा दलाल. वरुण और नताशा लम्बे समय से साथ हैं और वरुण ने करण जौहर के शो कॉफी विद करण पर इस बात को कुबूल भी किया था.
अब जब इन दोनों का रिश्ता पब्लिक हो गया है, दोनों को अक्सर साथ में देखा जाता है और दोनों की शादी के चर्चे भी खूब होते रहते हैं. माना जा रहा है कि नताशा और वरुण साला 2020 में शादी कर सकते हैं. हाल ही में वरुण और नताशा की एक फोटो सामने आई थी, जिसमें दोनों साथ में बैठे हैं.
वरुण यहां कैजुअल डेनिम और टी-शर्ट पहने हैं और नताशा ने पर्पल ड्रेस पहनी हुई है. दोनों सोफे पर बैठे नजर आ रहे हैं. इस फोटो को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं और ये सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. ये असल में एक थ्रोबैक फोटो है.
View this post on Instagram
बता दें कि नताशा दलाल ने कुछ समय पहले अपने शादी के प्लान्स के बारे में बात की थी. नताशा ने कहा था कि वरुण और वे स्कूल में साथ पढ़े हैं और 20 साल की उम्र के बाद तक दोस्त थे. इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू किया. इसके अलावा उन्होंने बताया कि वरुण और वे शादी करने के बारे में सोच रहे हैं, लेकिन अभी वे शादी करने की जल्दी में नहीं हैं.
वरुण धवन के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वे फिल्म कुली न. 1 की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ सारा अली खान हैं. इसके अलावा वरुण, डायरेक्टर रेमो डीसूजा की फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी में नजर आएंगे. फिल्म में उनके साथ श्रद्धा कपूर और नोरा फतेही ने काम किया है. साथ ही वरुण डायरेक्टर श्रीराम राघवन की वॉर फिल्म में भी नजर आएंगे. इस फिल्म में वे सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की भूमिका में होंगे.