काफी समय से ये चर्चा चल रही थी कि रेमो डीसूजा की मूवी डांसिंग डैडी में सलमान खान लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे. मगर सलमान खान के फिल्म में काम करने की खबर झूठ निकलने के बाद ये अफवाहें उड़ने लगीं थीं कि फिल्म में वरुण धवन नजर आएंगे. ऐसा माना जा रहा था कि रेमो और वरुण धवन एक बार फिर से इस मूवी के लिए कोलॉबोरेट करेंगे. मगर ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो फिलहाल ऐसा होता भी नजर नहीं आ रहा है.
हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो वरुण धवन अपनी अगली फिल्म कुली नंबर 1 की तैयारियों में जुटे हैं. इसके बाद वे करण जौहर की फिल्म मिस्टर लेले में नजर आएंगे. मिस्टर लेले के बाद वरुण धवन श्रीराम राघवन की बायोपिक फिल्म में नजर आएंगे. ये मूवी परम वीर चक्र से सम्मानित अरुण खेतरपाल के जीवन पर आधारित है.
इसके अलावा उन्होंने किसी भी फिल्म के लिए साइन नहीं किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक वरुण के डांसिंग डैडी में काम करने की खबर भी एक अफवाह साबित हुई. एक्टर के प्रशंसकों के लिए ये दुख भरी खबर हो सकती है क्योंकि अगर वरुण इस मूवी में काम कर रहे होते तो एक बार फिर से इस फिल्म के जरिए प्रशंसकों को उनका शानदार डांस देखने को मिलता.
Street Dancer 3D Review: 2.5 घंटे का टॉर्चर है वरुण धवन की स्ट्रीट डांसर: KRK
कब रिलीज हुई स्ट्रीट डांसर 3डी?
स्ट्रीट डांसर 3डी की बात करें तो इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की है. फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है. फिल्म में वरुण धवन, श्रद्धा कपूर और प्रभुदेवा अहम रोल में थे. फिल्म 25 जनवरी को रिलीज की गई थी. फिल्म के सामने कंगना रनौत की स्पोर्ट-ड्रामा फिल्म पंगा थी. मगर स्ट्रीट डांसर 3डी के सामने कंगना रनौत की फिल्म कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी.