वरुण धवन की आने वाली फिल्म 'अक्टूबर' के सेट से तो कई तस्वीरें लीक हुई हैं, लेकिन शुक्रवार को फिल्म के मेकर्स ने फिल्म का पहला ऑफिशियल पोस्टर रिलीज किया. इस पोस्टर में सिर्फ वरुण नजर आ रहे हैं, जो किसी सोच में खोए हुए हैं. उनकी दाढ़ी भी बढ़ी हुई है. इसके पहले बढ़ी हुई दाढ़ी में फिल्म 'बदलापुर' में नजर आए थे.
पोस्टर शेयर करते हुए वरुण ने ट्वीट किया- #OctoberFirstLook. अक्टूबर आपके साथ हमेशा रहेगा. अपने 5 साल के करियर में वरुण ने अभी तक कोई फ्लॉप फिल्म नहीं दी है. इस फिल्म में वरुण के साथ बनिता संधू हैं, जो बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं.
#OctoberFirstLook. October will live with you forever.@ShoojitSircar @ronnielahiri @writeonj @BanitaSandhu pic.twitter.com/97kKhPzEPB
— Varun DAN Dhawan (@Varun_dvn) March 9, 2018
फिल्म की कहानी जूही चतुर्वेदी ने लिखा है, जिन्होंने इसके पहले 'विकी डोनर' और 'पीकू' की कहानी लिखी थी. फिल्म में म्यूजिक एआर रहमान और कोमेल शयान ने दिया है.