वरुण धवन की आने वाली फिल्म 'अक्टूबर' की शूटिंग मनाली में चल रही थी. वहां वरुण एक कैफे के अनऑफिशियल ब्रांड अंबैसडर बन गए. दरअसल, वरुण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो एक फैमिली के साथ नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने अपने ब्रांड अंबैसडर होने वाली बात कही है.
उन्होंने लिखा है- अगर कोई मनाली आ रहा है तो प्लीज जंगल जंक्शन कैफे जरूर आइएगा. आपको यहां लवली नूड्ल्स और चाय मिलेगी. साथ ही इस कैफे के मालिक के परिवार से मिलने का मौका भी मिलेगा. मैं इस कैफे का अनऑफिशियल ब्रैंड अंबैसडर हूं. उन्होंने मुझसे नहीं कहा, लेकिन मैं बनना चाहता हूं क्योंकि ये लोग सुपर कूल हैं.
वरुण अपने मनाली शेड्यूल की बहुत सी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहे हैं. फिल्म अगले साल 13 अप्रैल को रिलीज होगी. इसके पहले फिल्म की शूटिंग दिल्ली में हुई थी. फिल्म को शूजीत सरकार डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म से बनीता संधू बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं.
#October wraps in November. Will release in April and will stay with you forever. pic.twitter.com/sedfWsqZGB
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) November 29, 2017
वरुण के पास अभी फिल्म 'सुई धागा' भी है.