scorecardresearch
 

मनाली के कैफे के ब्रांड अंबैसडर बने वरुण, सबको दिया यहां आने का न्यौता

वरुण धवन की आने वाली फिल्म अक्टूबर की शूटिंग मनाली में चल रही थी. वहां वरुण एक कैफे के अनऑफिशियल ब्रांड अंबैसडर बन गए.

Advertisement
X
मनाली में वरुण धवन
मनाली में वरुण धवन

Advertisement

वरुण धवन की आने वाली फिल्म 'अक्टूबर' की शूटिंग मनाली में चल रही थी. वहां वरुण एक कैफे के अनऑफिशियल ब्रांड अंबैसडर बन गए. दरअसल, वरुण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो एक फैमिली के साथ नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने अपने ब्रांड अंबैसडर होने वाली बात कही है.

If any one is visiting Manali. Please visit jungle junction cafe. You will get. A lovely cup of noodles and some chai and get to meet this amazing family who owns the cafe.i am the unofficial brand ambassador of this cafe. They didn’t ask but I wanna be because they super cool

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on

उन्होंने लिखा है- अगर कोई मनाली आ रहा है तो प्लीज जंगल जंक्शन कैफे जरूर आइएगा. आपको यहां लवली नूड्ल्स और चाय मिलेगी. साथ ही इस कैफे के मालिक के परिवार से मिलने का मौका भी मिलेगा. मैं इस कैफे का अनऑफिशियल ब्रैंड अंबैसडर हूं. उन्होंने मुझसे नहीं कहा, लेकिन मैं बनना चाहता हूं क्योंकि ये लोग सुपर कूल हैं.

Advertisement

वरुण अपने मनाली शेड्यूल की बहुत सी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहे हैं. फिल्म अगले साल 13 अप्रैल को रिलीज होगी. इसके पहले फिल्म की शूटिंग दिल्ली में हुई थी. फिल्म को शूजीत सरकार डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म से बनीता संधू बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं.

Packup

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on

#October. Here's the October girl @shoojitsircar @ronnie.lahiri @juhic3 . Thank you for picture @avigowariker

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on

वरुण के पास अभी फिल्म 'सुई धागा' भी है.

Advertisement
Advertisement