रिपब्लिडे के खास मौके पर वरुण धवन ने वाघा बॉर्डर पर भारतीय जवानों के साथ बीटिंग रिट्रीट में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने देशभक्ति गीतों पर अपनी डांस प्रस्तुति दी. दरअसल, ये सब वरुण की अपकमिंग फिल्म एबीसीडी 3 का हिस्सा भी था. वे अपनी इस फिल्म में वाघा बॉर्डर की बीटिंग रिट्रीट दिखाना चाहते थे, इसके लिए उन्होंने 26 जनवरी के मौके पर लाइव शूटिंग की.
शेड्यूल के अनुसार वरुण अमृतसर में 22 जनवरी से अमृतसर (पंजाब) में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. उनका शूटिंग शेड्यूल 28 जनवरी को खत्म होगा. इस फिल्म में पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा और दिलजीत दोसांज की स्पेशल गेस्ट एपिरियंस की भी खबर है.
#Visuals of #RepublicDay2019 celebrations from Attari-Wagah border; actors Vicky Kaushal, Yami Gautam and Varun Dhawan present pic.twitter.com/YBZmzGHPhF
— ANI (@ANI) January 26, 2019
Happy Republic Day . Set for the biggest live performance pic.twitter.com/MXj8Ulb28b
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) January 26, 2019
Wishing everyone & every varuniac a happy Republic day @Varun_dvn #HappyRepublicDay2019 #HappyRepublicDay pic.twitter.com/Mf5gQy2rHK
— Varun Dhawan Fan Site (@varundvnfs) January 26, 2019
View this post on Instagram
Advertisement
#3iscoming @ShraddhaKapoor @Varun_dvn Happy Republic Day 🇮🇳✨ #HappyRepublicDay pic.twitter.com/QTT4txvXBx
— 🖤 BEST OF SHRADDHA 🖤 (@BestOfShraddhaK) January 26, 2019
वरुण देशभक्ति गीतों वाली फिल्मों में जमकर नाचे. उन्होंने कंधों से मिलते हैं कंधे... गीत पर परफॉर्म किया. वे ऊर्जा से भरपूर नजर आए. बता दें कि वाघा बॉर्डर पर हर रोज बीटिंग रिट्रीट होती है, लेकिन 26 जनवरी का नजारा कुछ और ही होता है. इसका फायदा उठाते हुए वरुण की टीम ने इसी मौके पर शूटिंग का फैसला लिया.
वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछले साल वरुण की फिल्में अक्टूबर और सुई धागा को काफी पसंद किया गया. फिलहाल वरुण धवन, कलंक को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म की स्टार कास्ट में आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा, माधुरी दीक्षित, संजय दत्त और कुणाल खेमू शामिल हैं. फिल्म का निर्देशन अभिषेक वर्मन कर रहे हैं. फिल्म 19 अप्रैल, 2019 को रिलीज की जाएगी.