अगर पापा बड़े डायरेक्टर या प्रोड्यूसर हों तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. जनता को तो एंटरटेनमेंट चाहिए और वह भी भरपूर. ऐसा ही कुछ डायरेक्टर डेविड धवन के बेटे वरुण धवन के मामले में भी लगता है. उनका पहली फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर ने जहां बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी के झंडे गाड़े वहीं वे अब अपनी अगली फिल्म 'मैं तेरा हीरो' के लिए फूंक-फूंक कर कदम रख रहे हैं. उनके इरादे कोई भी कसर नहीं छोड़ने के हैं.
मैं तेरा हीरो के डायरेक्टर डेविड धवन हैं, ऐसे में कुछ हटकर करना तो बनता ही है. वे कुछ दिन पहले फिल्म के एक सांग की शूटिंग के लिए बेंगलुरू में एक इमारत की दसवीं मंजिल पर लटकते नजर आए.
उन्होंने इस हवाई एक्ट को बखूबी अंजाम तो दे दिया लेकिन इस चक्कर में वे अपनी पीठ पर चोट लगवा बैठ. लेकिन कुछ घंटे आराम करने के बाद वे वापस एक्शन में आ गए और इस सीन को पूरा किया. यह होते हैं, स्टार वाले लक्षण.