scorecardresearch
 

UFC फाइटर्स संग वरुण धवन ने शेयर की फोटो, आदित्य रॉय कपूर ने दिया ऐसा रिएक्शन

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप यानी UFC के बहुत बड़े फैन हैं. शुक्रवार रात वरुण UFC मैच देखने के लिए अबू धाबी गए थे. वरुण ने खुशी-खुशी इंस्टाग्राम पर इस चैंपियनशिप के दो फेमस फाइटर्स केल्विन गास्टेलम और हेनरी सेजुडो संग पोज करते हुए फोटो शेयर की.

Advertisement
X
वरुण धवन, फाइटर्स केल्विन गास्टेलम और हेनरी सेजुडो
वरुण धवन, फाइटर्स केल्विन गास्टेलम और हेनरी सेजुडो

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप यानी UFC के बहुत बड़े फैन हैं. शुक्रवार रात वरुण UFC मैच देखने के लिए अबू धाबी गए थे. वरुण ने खुशी-खुशी इंस्टाग्राम पर इस चैंपियनशिप के दो फेमस फाइटर्स केल्विन गास्टेलम और हेनरी सेजुडो संग पोज करते हुए फोटो शेयर की. इस फोटो में आप वरुण के चेहरे पर उनकी खुशी और उत्साह साफ देख सकते हैं. फोटो शेयर करते हुए वरुण ने लिखा, 'कुछ बहुत खतरनाक लोग केल्विन गास्टेलम और बैंटम वेट और फ्लाई वेट चैम्प हेनरी सेजुडो संग समय बिता रहा हूं.'

इस पोस्ट को देखकर वरुण के को-स्टार और दोस्त आदित्य रॉय कपूर भी उत्साहित हो गए. उन्होंने कमेंट में लिखा, 'ब्रो'.

View this post on Instagram

Hanging out with some dangerous people @kgastelum and bantamweight and flyweight champ 👑 @henry_cejudo #abudhabi #ufc @spnsportsindia

Advertisement

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on

साफ है कि वरुण धवन एमएमए के बड़े फैन हैं. इस साल की शुरुआत में जब फाइटर कोनर मक्ग्रेगोर ने इस स्पोर्ट से संन्यास लेने का ऐलान किया था, तब वरुण ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी. वरुण ने ट्विटर पर कोनर की तारीफ करते हुए लिखा था, 'मैं दुखी हूं लेकिन एक तरह से खुश भी हूं. इस इंसान ने स्पोर्ट की सूरत को ही बदल दिया. ये लेजेंड हैं, इसमें कोई दो राय नहीं है. थैंक यू कोनर.'

वरुण धवन के फिल्मी प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उन्हें आखिरी बार फिल्म कलंक में देखा गया था. डायरेक्टर अभिषेक वर्मन की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी. फिलहाल वरुण अपने पिता डेविड धवन की फिल्म कुली न. 1 की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म में उनके साथ सारा अली खान हैं. इस फिल्म का बैंकॉक शिड्यूल पूरा हो चुका है.

Advertisement
Advertisement