वरुण धवन ने अपने पिता डेविड धवन के साथ गोवा में इंटरनेशल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने अपने करियर और बॉलीवुड जर्नी पर खुलकर बातचीत भी की. वरुण धवन ने बताया कि वो आमिर खान के प्रोडक्शन तले बनी किस फिल्म के लिए रिजेक्ट हुए थे.
वरुण ने कहा, ''मैंने 2011 में आई किरण राव की फिल्म धोबी घाट के लिए ऑडिशन दिया था. लेकिन मुझे रोल नहीं मिला.'' डेविड धवन ने कहा, ''मैंने वरुण से कहा था कि क्या तुम पागल हो गए हो, जो धोबी घाट जैसी फिल्म करने जा रहे हो? तुम अपना करियर ऐसी मूवी से शुरू नहीं कर सकते हो.''
इस दौरान वरुण ने खुलासा किया कि वो हमेशा से जोकर (कॉमिक रोल) बनना चाहते थे. उन्होंने कहा, ''मैं जिम कैरी, रॉबिन विलियम्स, गोविंदा, महमूद सर से प्रभावित था. इन लोगों से आप बहुत ज्यादा कनेक्ट कर सकते हो, क्योंकि इन्हें आप अपने नजदीक देख सकते हो. हर फिल्म में एक जोकर हमेशा होता है. मैं वो शख्स बनना चाहता था. ''
वरुण के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी आगामी फिल्म कलंक है. कलंक में वरुण के अलावा संजय दत्त और माधुरी दीक्षित भी नजर आने वाले हैं. संजय और माधुरी लंबे वक्त बाद साथ स्क्रीन पर नजर आएंगे. फिल्म में आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा भी अहम किरदार निभाएंगी. इसे अभिषेक वर्मन ने डायरेक्ट किया है. कलंक को करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं.
पिछले दिनों वरुण को एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान चोट लगी थी. सेट पर मौजूद सूत्र ने बताया था, ''ये बहुत तगड़ा एक्शन सीन था. जिसमें वरुण को दरवाजा उठाकर को-एक्टर के ऊपर फेंकना था. शूट करते वक्त लिफ्ट की टाइमिंग गलत हो गई और वरुण के कंधे में चोट लग गई.''