scorecardresearch
 

आमिर की इस फिल्म के ऑडिशन में रिजेक्ट हो गए थे वरुण धवन

गोवा में वरुण धवन का खुलासा. आमिर खान की इस फिल्म के लिए ऑडिशन में कर दिए गए थे रिजेक्ट.

Advertisement
X
वरुण धवन
वरुण धवन

Advertisement

वरुण धवन ने अपने पिता डेविड धवन के साथ गोवा में इंटरनेशल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने अपने करियर और बॉलीवुड जर्नी पर खुलकर बातचीत भी की. वरुण धवन ने बताया कि वो आमिर खान के प्रोडक्शन तले बनी किस फिल्म के लिए रिजेक्ट हुए थे.

वरुण ने कहा, ''मैंने 2011 में आई किरण राव की फिल्म धोबी घाट के लिए ऑडिशन दिया था. लेकिन मुझे रोल नहीं मिला.'' डेविड धवन ने कहा, ''मैंने वरुण से कहा था कि क्या तुम पागल हो गए हो, जो धोबी घाट जैसी फिल्म करने जा रहे हो? तुम अपना करियर ऐसी मूवी से शुरू नहीं कर सकते हो.''

इस दौरान वरुण ने खुलासा किया कि वो हमेशा से जोकर (कॉमिक रोल) बनना चाहते थे. उन्होंने कहा, ''मैं जिम कैरी, रॉबिन विलियम्स, गोविंदा, महमूद सर से प्रभावित था. इन लोगों से आप बहुत ज्यादा कनेक्ट कर सकते हो, क्योंकि इन्हें आप अपने नजदीक देख सकते हो. हर फिल्म में एक जोकर हमेशा होता है. मैं वो शख्स बनना चाहता था. ''

Advertisement

वरुण के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी आगामी फिल्म कलंक है. कलंक में वरुण के अलावा संजय दत्त और माधुरी दीक्षित भी नजर आने वाले हैं. संजय और माधुरी लंबे वक्त बाद साथ स्क्रीन पर नजर आएंगे. फिल्म में आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा भी अहम किरदार निभाएंगी. इसे अभिषेक वर्मन ने डायरेक्ट किया है. कलंक को करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं.

पिछले दिनों वरुण को एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान चोट लगी थी. सेट पर मौजूद सूत्र ने बताया था, ''ये बहुत तगड़ा एक्शन सीन था. जिसमें वरुण को दरवाजा उठाकर को-एक्टर के ऊपर फेंकना था. शूट करते वक्त लिफ्ट की टाइमिंग गलत हो गई और वरुण के कंधे में चोट लग गई.''

Advertisement
Advertisement