scorecardresearch
 

वरुण धवन को घरवाले ही कर देते हैं ट्रोल, बताया कैसे?

अरबाज खान के चैट शो पर बातचीत के दौरान कलंक स्टार वरुण धवन ने कहा, मुझे ट्रोल होने में कोई दिक्कत नहीं है यार. देखो, अगर आप ट्रोल नहीं हो रहे हो तो आप फेमस नहीं हो.

Advertisement
X
वरुण धवन
वरुण धवन

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर्स का सोशल मीडिया पर ट्रोल होना कोई नई बात नहीं है. जहां उनके फैन्स की तादात करोड़ों में है वहीं ऐसे लोगों की भी कोई कमी नहीं है जो स्टार्स को बुरा भला कहते हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल करते हैं. हालांकि कलंक के लीड एक्टर वरुण धवन को ट्रोल्स से कुछ खास फर्क नहीं पड़ता.

अरबाज खान के चैट शो पर वरुण धवन ने कहा, "मुझे ट्रोल होने में कोई दिक्कत नहीं है यार. देखो, अगर आप ट्रोल नहीं हो रहे हो तो आप फेमस नहीं हो. मुझे लगता है कि एक चीज होती है दिमाग में कि हम चाहते हैं कि लोग हमें पसंद करें. इंसान के मन में यही है कि लोग आपको पसंद करेंगे."

View this post on Instagram

ZAFAR🐃

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on

Advertisement

वरुण धवन ने यह भी बताया कि उनके बड़े भाई उन्हें सबसे ज्यादा ट्रोल करते हैं. वरुण के बड़े भाई का नाम रोहित धवन है और वह एक फिल्ममेकर हैं. वरुण ने बताया कि उनके बड़े भाई सोशल मीडिया पर ट्रोल्स द्वारा किए गए कमेंट्स को उन्हें पढ़कर सुनाते रहते हैं. उन्होंने कहा, "जैसे कलंक का ट्रेलर आया था तो रोहित ने यूट्यूब पर कमेंट्स पढ़े."

वरुण धवन ने कहा, "हर कोई स्लो मोशन में क्यों है. मुझे ये वाला कमेंट याद है." एक्टर ने बताया कि उनके बड़े भाई ये कमेंट्स पढ़ते हैं और उन पर हंसते भी हैं. उन्होंने कहा कि उनके बारे में जितनी भी निगेटिव बाते हैं उनसे सबसे ज्यादा खुशी मेरे भाई को ही होती है. उन्होंने कहा, "जितने भी ट्रोलर्स हो सुन लो... तुम अकेले नहीं हो."

वरुण धवन जल्द ही फिल्म कलंक में नजर आएंगे. कलंक 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. कलंक में वरुण धवन के अलावा आलिया भट्ट लीड रोल में हैं. इसके अलावा संजय दत्त, आदित्य रॉय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा भी अहम किरदार निभाती नजर आएंगी.

Advertisement
Advertisement