वरुण धवन और सारा अली खान की फिल्म कुली न. 1 की शूटिंग खत्म हो चुकी है. इन दोनों ने फिल्म के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग गोवा में की और अब दोनों कुली न. 1 के सेट्स को अलविदा कह चुके हैं.
ऐसे में वरुण धवन और सारा अली खान ने बेहद खूबसूरत और रोमांटिक फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की है. इन फोटोज में आप इस जोड़ी को प्यार भरी नजरों से एक दूसरे को निहारते देख सकते हैं. दोनों बहुत अच्छे लग रहे हैं और इससे पता चल रहा है कि वरुण-सारा की केमिस्ट्री फिल्म में अच्छी होने वाली है.
वरुण को तंग करना मिस करेंगी सारा
वरुण ने सारा संग फोटो शेयर करते हुए सारा के नखरे उठाने की बात कही तो सारा ने भी वरुण को सबसे कूल कुली बताया. वरुण ने लिखा, 'तेरे नखरे हमेशा उठाऊंगा सारा क्यूंकि तू लड़की है एक नंबर #coolieno1. पिक्चर खत्म. हट जाओ बाजू आया राजू.'
Tere nakhre hamesha uthaaunga sara kyunki tu ladki hain ek number #coolieno1. Picture khatam. Haat jaoon baaju ayaa raju #coolieno1 pic.twitter.com/N34upMiImR
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) February 23, 2020
वहीं सारा ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'और ये फिल्म खत्म हुई. थैंक यू वरुण धवन बेस्ट और सबसे कूल कुली होने के लिए. किसी ने मेरा 'सामान' संभालने में मेरी इतनी मदद नहीं की. तुम्हें तंग करना याद करूंगी.'
View this post on Instagram
फैंस हुए फिदा
जहां वरुण और सारा एक दूसरे की तारीफें कर रहे हैं वहीं फैंस को भी ये रोमांटिक फोटोज बेहद पसंद आ रही हैं. ऐसे में कई फैंस ने जोड़ी की तारीफ की.
एक यूजर ने लिखा, 'हाय कितने क्यूट लग रहे हो आप दोनों.' तो वहीं दूसरे से लिखा, 'मैं सारा से इससे पहले कभी नहीं जली हूं.' वहीं अन्य ने कहा कि सारा-वरुण की जोड़ी कमाल. देखिए लोगों के रिएक्शन यहां-
Hotness overloaded 🥵
— S (@brandonfIynn) February 23, 2020
OMGGGGGGGGG OMGGGGGG OMGGGGGGG!!!🔥🔥🔥🔥🔥💥💥💥☄️☄️☄️☄️ pic.twitter.com/idHEeSbhoL
— 𝑨𝒕𝒊𝒏𝒔𝒉𝒂 🥀 (@Safarnamaaa) February 23, 2020
Omg this picture😭 @Varun_dvn you are looking so sooooooooo much cutiepieeee hero😭😭 never been so jealous of sara before Love you Varunnnn❤️💯
— KRISHIKA AGRAWAL (@KRISHIKAAGRAWA5) February 23, 2020
Ye Jodi kamaal hai. 😍
— Salman Khan (@SalmanRyan_) February 23, 2020
Hayee kitne cute lag rahe ho aap dono 😘😘😘😍😍😍
— Varun (@VarshaVaria) February 23, 2020
OK I HAVE NEVER BEEN JEALOUS OF SARA TILL NOW !!!
— Shreya 🇮🇳💜 (@_shrextra24) February 23, 2020
बता दें कि वरुण धवन और सारा अली खान की फिल्म कुली न. 1, गोविंदा और करिश्मा कपूर की 1995 में आई फिल्म कुली न. 1 का रीमेक है. इस फिल्म को गोविंदा अपनी दुआएं दे चुके हैं तो वहीं वरुण धवन ने भी कहा था कि उन्हें इस रीमेक का हिस्सा बनकर सौभाग्यशाली महसूस हो रहा है.
चोरी के आरोप लगने के बाद कियारा आडवाणी के टॉपलेस शूट पर डब्बू रत्नानी की सफाई
जाह्नवी कपूर को आई मां श्रीदेवी की याद, फोटो शेयर कर लिखा इमोशनल मैसेज
कुली न. 1 में परेश रावल और शिखा तलसानिया भी नजर आने वाले हैं. ये फिल्म 1 मई 2020 को रिलीज होगी.