एक्टर वरुण धवन ने शादी की खबरों को अफवाह बताया है. गौरतलब है कि हाल ही इंटरनेशन विमेंस डे सेलिब्रेशन के मौके पर एक्टर अर्जुन कपूर ने कहा कि वरुण इंडस्ट्री के एक ऐसे एक्टर हैं, जो एक अच्छे 'हाउसहसबैंड' बन सकते हैं.
हालांकि अर्जुन ने यह बात फिल्म 'की एंड का' के अपने किरदार से प्रेरित होकर कही थी. स्काईबैग्स के ब्रांड एंबेसडर वरुण ने कंपनी की ओर से आयोजित एक इवेंट में कहा, 'फिलहाल मेरा शादी का कोई इरादा नहीं है, और मुझे नहीं पता कि अर्जुन ऐसी अफवाह क्यूं फैला रहे हैं.'
हाल ही में वरुण अपनी स्कूल की फ्रेंड नताशा दलाल के साथ कई जगहों पर घूमते नजर आए. उन दोनों की कई तस्वीरें भी शेयर की गईं. अफवाहों में नताशा को वरुण की गर्ल फ्रेंड बताया जा रहा है.
कुछ महीने पहले वरुण और नताशा एक दोस्त की शादी में गोवा गए थे. जिसके बाद वरुण और नताशा की शादी की खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही थीं. हालांकि उनके पिता डेविड धवन ने बाद में इन अफवाहों को खारिज कर दिया था.