scorecardresearch
 

6 सालों में 10 हिट फिल्में, वरुण बोले- हमेशा चॉकलेट बॉय बनकर नहीं रह सकता

एक्टर वरुण धवन ने अब तक कई तरह के किरदार किए हैं और वह आगे भी किरदारों के मामले में प्रयोग करते रहना चाहते हैं. जल्द ही वह फिल्म सुई धागा में एक दर्जी का किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म में अनुष्का शर्मा फीमेल लीड किरदार निभाती नजर आएंगी.

Advertisement
X
वरुण धवन
वरुण धवन

Advertisement

पिछले 6 सालों में लगातार 10 हिट फिल्में देने के बाद एक्टर वरुण धवन बॉलीवुड के सबसे तेजी से कामयाब होते एक्टर्स में गिने जाते हैं. मसाला फिल्मे हों या अक्टूबर और बदलापुर जैसी फिल्में, उन्होंने हर तरह के जॉनर को बीट किया है. वरुण अब जल्द ही शरत कटारिया की फिल्म "सुई धागा" से वापसी करने वाले हैं. वरुण के लिए यह अब तक की सबसे अलग फिल्म है.

इससे पहले उन्होंने इस तरह की फिल्म नहीं की है. वरुण की यह फिल्म न सिर्फ इमोशनल करती है बल्कि काफी स्ट्रॉन्ग मैसेज भी देती है. 'मेक इन इंडिया' कैंपेन से प्रेरित होकर बनाई जा रही यह फिल्म खुद अपना काम शुरू करने को प्रेरित करती है. जहां कई एक्टर्स अपने ही जॉनर के साथ जुड़े रहना पसंद करते हैं वहीं वरुण अपने किरदारों के साथ प्रयोग करना पसंद करते हैं.

Advertisement

अब तक के उनके ट्रैक रिकॉर्ड को चेक करें तो समझ आता है कि उन्होंने हर किस्म की फिल्में की हैं. डीएनए से बातचीत में वरुण ने लिखा, "मैं ही वह शख्स हूं जिसने साल 2015 में बदलापुर की थी. लहर के विपरीत तैरना मेरे डीएनए में है. मैं चॉकलेट बॉय इमेज के साथ चिपका नहीं रह सकता."

वरुण धवन और अनुष्का शर्मा इन द‍िनों अपनी फिल्म 'सुई धागा: मेड इन इंडिया' के प्रमोशन में बिजी हैं. हाल ही में दोनों स्टार्स प्रमोशन के लिए जयपुर पहुंचे थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक अनुष्का, वरुण धवन के साथ जयपुर के एक कॉलेज में प्रमोशन के लिए आई थीं. यहां अनुष्का को देखकर दर्शकों की भीड़ कोहली के नारे लगाने लगी थी.

Advertisement
Advertisement