अभिनेता वरुण धवन का कहना है कि उनकी साल 2014 में आई रूमानी-कॉमेडी फिल्म 'हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया' ने उनकी जिंदगी बदल दी. फिल्मकार करण जौहर की इस फिल्म में वरुण के साथ मुख्य भूमिका में आलिया भट्ट थीं, जिसका निर्देशन शशांक खेतान ने किया था.
फिल्म प्रदर्शन के एक साल पूरे होने पर वरुण ने ट्वीट किया , 'इस फिल्म ने वास्तव में मेरी जिंदगी बदल दी. मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे ऐसे प्रतिभाशाली लोगों के साथ काम करने का मौका मिला. करण जौहर को धन्यवाद. शशांक खेतान को धन्यवाद, जिन्होंने मुझे बहुत कुछ सिखाया और आलिया को खास तौर पर धन्यवाद.'
#1YearOfHSKD has to be the film that actually changed my life. I'm lucky I got to work with such talented people and thank you @karanjohar
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) July 11, 2015
फिल्म प्रदर्शन के एक साल पूरे होने पर करण और आलिया ने भी इस बारे में ट्विटर पर लिखा. करण ने लिखा, 'एक बेहतरीन प्रेम कहानी. सैटरडे सैटरडे..याद आ रहा है.'
#1YearOfHSKD ...super special love story.... A true #saturdaysaturday memory!! pic.twitter.com/OOyiHqt5Aa
— Karan Johar (@karanjohar) July 11, 2015
Aaaah #1yearofHSKD alreadyyyy!!! Thank you Mr @ShashankKhaitan for creating Humpty and Kavya..AND for giving me Samjhawan @Varun_dvn ;)
— Alia Bhatt (@aliaa08) July 11, 2015
वहीं, आलिया ने लिखा, 'इतनी खूबसूरत फिल्म बनाने के लिए शशांक खेतान को धन्यवाद.' उन्होंने वरुण के साथ फिल्माए अपने गाने 'मैं तैनु समझावां..' को भी याद किया.