'ढिशूम' का प्रमोशन जोरों शोरों से चल रहा है. फिल्म के एक्टर्स वरुण धवन, जॉन अब्राहम और जैकलीन फर्नांडिस इस एक्शन-एडवेंचर फिल्म के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.
इस वीकेंड ये सितारे 'द कपिल शर्मा शो' मे नजर आएंगे. वरुण दर्शकों को ताहेर शाह के ऐंजल के रूप में हंसाते हुए दिखेंगे. ताहेर शाह पाकिस्तानी गायक हैं. इनका लेटेस्ट गाना इंटरनेट पर बहुत पॉपुलर हुआ था. इस गाने के रिलीज के बाद ट्विटर पर ताहेर की बहुत किरकिरी हुई थी.
'ढिशूम' के एक्टर्स ने सेट पर खूब मस्ती की और दर्शक वरुण के एक्ट से खूब एंटरटेन हुए.
[VIDEO] @Varun_dvn as #TaherShah on #TheKapilSharmaShow. #Angel pic.twitter.com/GXqWn6Ft0d
— Varun Dhawan Cafe (@VarunDhawanCafe) July 18, 2016