scorecardresearch
 

वरुण धवन ने शेयर की अपनी फनी तस्वीर और लिखा 'यह है कुत्ते की जिंदगी'

एक्टर वरुण धवन ने इंस्टाग्राम पर अपनी फनी तस्वीर शेयर कर लिखा, 'यह है कुत्ते की जिंदगी.'

Advertisement
X

Advertisement

बेहद कम समय में बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग और डांसिग स्किल्स से पहचान बनाने वाले एक्टर वरुण धवन ने अपने फैन्स के साथ एक शानदार तस्वीर शेयर की है.

दरअसल वरुण धवन ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुत्ते के चेहरे के वाली अपनी एडिट की हुई तस्वीर पोस्ट की है और इसमें कैप्शन लिखा है, 'यह है कुत्ते की जिंदगी'.

It's a dogs life

A photo posted by Varun Dhawan (@varundvn) on

अपने जोक्स और हाजिर जवाबी से फैन्स का दिल जीतने वाले वरुण धवन का यह मजाकिया अंदाज भी बेहतरीन है. वरुण के फैन्स को उनका यह डॉग अवतार बेहद क्यूट लगा, वरुण ने इस तस्वीर पर फैन्स से खूब तारीफें बंटोरी.

सिर्फ वरुण ही नहीं इंडस्ट्री के कई स्टार्स भी इस तरह की तस्वीरें पोस्ट कर चुके हैं. हाल ही में सोनाक्षी ने इसी तहर की अपनी एक क्यूट तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की.

Advertisement

Uhm... I dont know what happened here. #snapchatshenannigans #aslisonasnap

A photo posted by Sonakshi Sinha (@aslisona) on

Advertisement
Advertisement