वरुण धवन आखिरी बार 'सुई धागा' फिल्म में नजर आए थे. इसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था. इन दिनों वरुण कलंक की तैयारी में जुटे हैं. हाल में उनकी शर्टलेस फोटो वायरल हुई थी जिसमें उनका जबरदस्त फिजीक दिख रहा था. ऐसा बताया जा रहा था कि उन्होंने यह ट्रासफॉर्मेशन कलंक के लिए किया है. वरुण ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कलंक का पहला पोस्टर शेयर किया है.
लेकिन यह असली पोस्टर नहीं है. बल्कि उन्होंने यह पोस्टर सोशल मीडिया पर मौजूद अपने फैन क्लब से लिया है. जिसे उनके फैन क्लब ने बनाया है. बता दें इस फिल्म में वरुण धवन एक अलग ही अवतार में दिखेंगे. इस पोस्टर में वरुण धवन के अलावा संजय दत्त, आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य राय कपूर नजर आ रहे हैं. इस पोस्टर पर फिल्म का रिलीज डेट 19 अप्रैल भी दिख रहा है.
फिल्म को लेकर वरुण अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया था कि कलंक उनकी अभी तक की सबसे बड़ी फिल्म होगी. उन्होंने कहा कि वह इस फिल्म का हिस्सा बनकर काफी उत्साहित है. बता दें कि फिल्म में 1940 के दौरान देश की स्वतंत्रता के लिए संघर्ष और फिर विभाजन का दौर दिखाया जाएगा.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
बता दें कि करण जौहर के स्वर्गीय पिता यश जौहर कलंक का निर्देशन करने वाले थे. इसके प्री प्रोडक्शन का काम शुरू भी हो चुका था. लेकिन किसी कारणवश फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई. इसके बाद करण जौहर ने फिल्म के निर्देशन का जिम्मा अभिषेक वर्मन को दे दिया.
करण जौहर ने कहा था- ''मैं इस फिल्म की कमान अभिषेक वर्मन जैसे विजनरी डायरेक्टर को सौंप कर गौरान्वित महसूस कर रहा हूं. कलंक एक बेहतरीन स्टोरी है जिसे शिबानी बथिजा ने लिखा है.'' इसका बजट लगभग 80 करोड़ रुपए बताया जा रहा है. इन दिनों वरुण रेमो डीसूजा की स्ट्रीट डांसिंग की शूटिंग में बिजी हैं. यह फिल्म इसी साल 8 मार्च को रिलीज होगी. इसमें वरुण के अपोजिट श्रद्धा कपूर दिखेंगी.