वरुण धवन इन दिनों बुल्गारिया में रोहित शेट्टी की फिल्म 'दिलवाले' की शूटिंग में व्यस्त हैं. वरुण धवन वहां एक गाने की शूटिंग कर रहे हैं. वरुण ने गाने की शूटिंग की एक तस्वीर भी शेयर की है. तस्वीर में वह एक बड़े ट्रक के उपर दिख रहे हैं.
इस गाने को कोरियोग्राफ कर रहे हैं मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा. वरुण धवन ने इस पर ट्वीट भी किया.
#Dilwale monster truck madness. My 13 th song with @remodsouza and the biggest @iamsrk #rohitshetty pic.twitter.com/2HlhQmo0QI
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) June 29, 2015
इस फिल्म में एक अहम किरदार निभा रही कृति सैनन ने भी एक ग्रुप फोटो को शेयर कर ट्वीट किया.
Hav never shot the way i did today!! Hectic but crazy fun😁😁! Madness wid @avigowariker and Rahul Nanda on set! :)) pic.twitter.com/3GpN60TLVj
— Kriti Sanon (@kritisanon) June 29, 2015
वरुण धवन के साथ फिल्म में कृति सैनन, काजोल और शाहरुख खान भी हैं. फिल्म इसी साल 18 दिसंबर को रिलीज होगी.