फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा ने अपनी शादी के 20 साल पूरे कर लिए हैं. रेमो डिसूजा ने इस समारोह को विशेष बनाने के लिए अपनी पत्नी लिजेल से तीसरी बार शादी की है. दोनों क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से तीसरी बार शादी के बंधन में बंधे.
रेमो डिसूजा और लिजेल ने परिवारवालों की मौजूदगी में शादी की. इस शादी में फिल्मी जगत के कई सितारे भी शामिल हुए, लेकिन इस प्रोग्राम को वरुण धवन ने बिल्कुल खास बना दिया. रेमो की अगली फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी के एक्टर वरुण धवन ने इसे बेहद खास बताया है. वरुण धवन के साथ तस्वीर में श्रद्धा कपूर और लिजेल भी हैं.
वरुण धवन की तस्वीर के साथ उनका कैप्शन और भी खास है. दरअसल वरुण धवन ने रेमो डिसूजा से थोड़ी मस्ती की है. वरुण धवन ने इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, रेमो डिसूजा और लिजेल बधाई हो, लोग एक बार नहीं कर पाते और आपने तीन बार कर ली.
View this post on Instagram
रेमो डिसूजा ने भी अपने अपनी तीसरी शादी की कुछ तस्वीरें शेयर की है. रेमो डिसूजा की अगली फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी की शूटिंग पूरी हो गई है. फिल्म अगले साल 24 जनवरी को रिलीज हो रही है. फिल्म को भूषण कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं. इसमें नूरा फतेही और प्रभू देवा भी नजर आएंगे.
फिल्म की लीड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और एक्टर वरुण धवन इससे पहले रेमो डिसूजा की ABCD 2 में नजर आए थे. श्रद्धा कपूर इसके अलावा बागी 3 में भी नजर आएंगी. बागी 3 की बात करें श्रद्धा कपूर इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के अपोजिट होंगी.