वरुण धवन के बड़े भाई रोहित धवन जल्द पापा बनने वाले हैं. उनकी पत्नी जानवी देसाई की गोदभराई की रस्म हुई, जिसमें सोनाक्षी सिन्हा पहुंची थीं.
सोनाक्षी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर जानवी संग अपनी तस्वीर शेयर की है. उन्होंने इसका कैप्शन दिया है- होने वाली बेस्ट मम्मी. आशा करती हूं कि आपका बेबी मेरे बर्थडे पर हो. आपको बता दें कि सोनाक्षी का बर्थडे 2 जून को आता है. लगता है जानवी की डिलीवरी डेट 2 जून के आस-पास की ही है.
मार्च में खबरें आई थी कि जानवी प्रेग्नेट है, लेकिन इस खबर की पुष्टि नहीं हो पाई थी.
ट्रांसपेरेंट ड्रेस पर ट्रोल हुईं सोनाक्षी, ट्रोलर्स ने संस्कार पर उठाए सवाल
दोनों ने साल 2012 में गोवा में शादी की थी. ये दोनों का पहला बेबी है. रोहित ने डायरेक्टर के तौर पर अपना डेब्यू फिल्म 'देसी बॉयज' से किया था. फिल्म में अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम थे. इसके बाद उन्होंने 'ढिशूम' बनाई थी, जिसमें जॉन अब्राहम और वरुण धवन थे.