सलमान खान की फिल्म दबंग 3 क्रिसमस पर रिलीज होने के लिए तैयार है. दबंग फ्रैंचाइजी की इस तीसरी फिल्म का इंतजार फैंस को बेसब्री से है. जहां सलमान के फैंस इस फिल्म के लिए खुश हो रहे हैं वहीं वरुण धवन के फैंस के लिए भी खुशखबरी आ गई है. वरुण की आने वाली फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी का ट्रेलर, सलमान की दबंग 3 के साथ रिलीज होने जा रहा है.
तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया है कि वरुण धवन की फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी का ट्रेलर सलमान की दबंग 3 के साथ जुड़ा होगा. ये ट्रेलर 18 दिसंबर को डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म की रिलीज डेट 24 जनवरी 2020 है.
#StreetDancer3D trailer attached to #Dabangg3... Will be out digitally on 18 Dec 2019... Stars Varun Dhawan, Shraddha Kapoor, Prabhu Dheva and Nora Fatehi... Directed by Remo D’Souza... 24 Jan 2020 release. #StreetDancer3DTrailer pic.twitter.com/C3dJdt1AzB
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 7, 2019
बता दें कि वरुण धवन के साथ फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी में श्रद्धा कपूर, नोरा फतेही और प्रभु देवा हैं. इस फिल्म को डायरेक्टर रेमो डीसूजा ने बनाया है. इससे पहले वरुण, रेमो की फिल्म ABCD 2 में काम कर चुके हैं, जिसे जनता ने पसंद किया था.
सलमान खान की दबंग 3 के बारे में बात करें तो ये फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज हो रही है. फिल्म में सलमान के साथ सोनाक्षी सिन्हा एक बार फिर रोमांस करती नजर आएंगी. फिल्म के विलेन साउथ एक्टर किच्चा सुदीप होंगे और एक्टर महेश मांजरेकर की बेटी साई मांजरेकर इस फिल्म से डेब्यू कर रही हैं. फिल्म की कहानी चुलबुल पांडे की जवानी के दिनों की होगी.
इस फिल्म का निर्देशन प्रभु देवा ने किया है और इसके ट्रेलर को जनता से अच्छा रिस्पांस मिला था.