नब्बे के दशक की सुपरहिट फिल्म 'जुड़वां' का सेंकेंड पार्ट बनने जा रहा है जिसमें एक्टर वरुण धवन राजा और प्रेम का किरदार में नजर आएंगे. लंदन में फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है. फिल्म में वरुण के साथ एक्ट्रेस तापसी पन्नू ताल से ताल मिलती नजर आएंगी.
फिलहाल तो ये दोनों एक्टर्स लंदन में शूटिंग के साथ ही मजाक-मस्ती करते भी नजर आ रहे हैं. अपने सोशल मीछिसा अकाएंट इंस्टा पर वरुण ने अपना एक वीडियो अपलोड किया है.
'जुड़वा 2' में इन अभिनेत्रियों के साथ रोमांस करेंगे वरुण धवन
वहीं तापसी ने भी वरुण के साथ अपनी एक तस्वीर को फैंस के साथ साझा किया है.
'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' का पहला गाना: देखें वरुण-आलिया का होली वाला डांस
साल 1997 में आई फिल्म 'जुड़वा' में अभिनेता सलमान खान दोहरे अवतार में थे जो जन्म के साथ ही बिछड़ गए थे. फिल्म पूरी तरह से मनोरंजन और मसालों से भरी हुई थी. उस फिल्म में सलमान खान के साथ करिश्मा कपूर और रंभा लीड एक्ट्रेस थी. वैसे 'जुड़वा' फिल्म, साल 1994 में आई तेलुगु फिल्म 'हेलो ब्रदर' की हिंदी रीमेक थी और तेलुगु फिल्म 'हेलो ब्रदर' भी साल 1992 में आई जैकी चैन की चाइनीज फिल्म 'ट्विन ड्रैगन्स' के कांसेप्ट पर आधारित फिल्म बनाई गई थी.
'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' का ट्रेलर लॉन्च, देखें वरुण-आलिया का मस्त अंदाज
जुड़वा को डेविड धवन ने डायरेक्ट किया था और इस बार भी 'जुड़वा 2' के डायरेक्टर भी डेविड ही हैं. डेविड धवन ने इसके पहले अपने बेटे वरुण धवन को फिल्म 'मैं तेरा हीरो' में डायरेक्ट किया था. 'जुड़वा 2' को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रह हैं.