scorecardresearch
 

बीमारी में 20 घंटे डबल शिफ्ट करते थे डेविड धवन, वरुण ने शेयर किया VIDEO

वरुण धवन ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- मेरे पिता के फिल्म के शेड्यूल की मेरे फिल्म के शेड्यूल से तुलना. बुखार होने पर भी मैं सुपर डांसर्स 3 की शूटिंग करता हूं और सोचता हूं कि आज का दिन कितना कठिन रहा. मगर मेरे पिता ने बताया कि किस तरह से वे बीमार होने के बाद भी डबल शिफ्ट करते थे.

Advertisement
X
पिता डेविड धवन संग वरुण धवन
पिता डेविड धवन संग वरुण धवन

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन इंडस्ट्री में कुछ समय के अंदर ही सभी के चहेते बन गए हैं. उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर रही हैं. पिछली कुछ फिल्में जैसे कि अक्टूबर और सुई-धागा में देखा जाए तो उनके अभिनय में परिपक्वता नजर आई है. वे अपने अगले प्रोजेक्ट में पिता डेविड धवन के साथ काम करते नजर आएंगे. फिल्म की तैयारियां चल रही हैं.

इस दौरान वे पिता से काफी कुछ सीख रहे हैं. वे समय और काम की कीमत को समझ रहे हैं और ज्यादा मेहनती बनने की कोशिश कर रहे हैं. वरुण ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें डेविड धवन अपने संघर्ष के दिनों का जिक्र करते नजर आ रहे हैं.

वरुण ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- मेरे पिता के फिल्म के शेड्यूल की मेरे फिल्म के शेड्यूल से तुलना. बुखार होने पर भी मैं सुपर डांसर्स 3 की शूटिंग करता हूं और सोचता हूं कि आज का दिन कितना कठिन रहा. मगर मेरे पिता ने बताया कि किस तरह से वे बीमार होने के बाद भी डबल शिफ्ट करते थे और 19-20 घंटे काम करते थे.

Advertisement

View this post on Instagram

Even with fever while I shoot and think today was a hard day on the sets of #sd3. This is only till my dad told me how he used to shoot a double shift going up to nearly 19 or 20 hrs a day sometimes. Those days the unions where not strong enough for technians and films needed to be made in this manner.i want to always be the hardest worker in the room and I still have alot of catching up to do to earn that place in my home. #lovefilms

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on

वरुण ने लिखा, उस समय टेक्नीशियन्स की यूनियन ज्यादा मजबूत नहीं हुआ करती थीं और फिल्मों को उसी में मैनेज कर के बनाना रहता था. मैं हमेशा से सबसे ज्यादा काम करने वाले लोगों में से हूं, मगर इसके बावजूद मुझे उस लेवल तक पहुंचने के लिए बहुत मशक्कत करनी पड़ेगी.

वरुण धवन हमेशा से गोविंदा के बहुत बड़े प्रशंसक रहे हैं. ऐसे में वे सुपरस्टार की फिल्म में काम करने को लेकर काफी उत्साहित हैं. इससे पहले PTI को दिए एक इंटरव्यू में फिल्म के बारे में बात करते हुए वरुण ने कहा था- जब हम लोग इस तरह की फिल्मों में काम करते हैं तो आइडिया ये होता है कि ऑरिजनल फिल्म के अस्तित्व को बरकरार रखा जाए.

Advertisement

इस फिल्म के साथ ऐसा है कि ये ऑरिजनल फिल्म से एकदम अलग है. ये एक रीमेक नहीं है बल्कि एडॉप्शन है. मगर फिल्म का टाइटल सेम है. फिल्म की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. फिल्म की शूटिंग अगस्त-सितंबर में शुरू की जाएगी.

Advertisement
Advertisement