scorecardresearch
 

हॉलीवुड फिल्म एवेंजर्स से 'कलंक' के टकराव पर वरुण ने दिया ये जवाब

कलंक 17 अप्रैल को रिलीज़ होने जा रही है वही हॉलीवुड की बिग बजट 'एवेंजर्स : एंडगेम' 26 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

Advertisement
X
वरुण धवन
वरुण धवन

Advertisement

अप्रैल के महीने में फिल्म प्रेमियों के लिए कई बॉलीवुड और हॉलीवुड की फिल्में रिलीज हो रही हैं. करण जौहर के प्रोडक्शन में बन रही कलंक 17 अप्रैल को रिलीज़ होने जा रही है वही हॉलीवुड की बिग बजट 'एवेंजर्स : एंडगेम' 26 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. माना जा रहा है कि एवेंजर्स की रिलीज से कलंक की कमाई पर फर्क पड़ सकता है और जब वरुण से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने एक दिलचस्प बात कही.

वरुण धवन ने कहा कि 'चूंकि कलंक इंटरनेशनल फ्रंट पर रिलीज हो रही है और मुझे लगता है कि 9 दिन काफी होते हैं जिससे लोग ये फैसला कर लें कि उन्हें फिल्म पसंद आती है या नहीं. तो अगर लोगों को फिल्म पसंद आती है तो वो बॉक्स ऑफिस पर चलेगी. मेरे हिसाब से दोनों फिल्मों के लिए काफी स्क्रीन स्पेस है इसलिए कलंक की कमाई पर कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए.'

Advertisement

View this post on Instagram

WORKING-CLASS HERO #kalank regional press meet @adityaroykapur @aliaabhatt @madhuridixitnene @manojstillwala 💈

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on

View this post on Instagram

40 years of #BUFFALO @fbbonline. @vik_now #bosco @jump_films @thetyagiakshay

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on

View this post on Instagram

A #firstclass dance with @melvinlouis and @itsharleensethi who are incredible

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on

कलंक का निर्देशन अभिषेक वर्मा ने किया है. फिल्म 17 अप्रैल, 2019 को रिलीज होगी. स्टारकास्ट की बात करें तो आलिया भट्ट, वरुण धवन, सोनाक्षी सिन्हा, संजय दत्त, आदित्य रॉय कपूर और माधुरी दीक्षित शामिल हैं. फिल्म का बजट लगभग 80 करोड़ बताया जा रहा है. इसका निर्माण करण जौहर और साजिद नाडियाडवाला ने संयुक्त रूप से किया है.

जानकारी के मुताबिक यह फिल्म करण जौहर के पिता यश जौहर का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट थी जिसे वह पूरा नहीं कर सके थे. यश के निधन के बाद अब करण जौहर इस फिल्म को पूरा कर रहे हैं और क्योंकि यह उनके पिता की इच्छा थी इसलिए इस फिल्म से करण के बहुत से इमोशन्स जुड़े हुए हैं. इसके अलावा करण अपनी फिल्म स्टूडेंट ऑफ द इयर 2 और तख्त जैसे प्रोजेक्टस में भी बिजी हैं.

Advertisement
Advertisement