scorecardresearch
 

नेपोटिज्म पर कंगना और करण जौहर की लड़ाई पर अब आया वरुण धवन का जवाब

वरुण ने कहा कि 'कंगना और करण के बीच जो चल रहा है, वो महज टाइमपास है और ये एक बेहद ही अलग मुद्दा है. कंगना और करण के बीच जो कुछ भी हो रहा है, उसे मैं इंजॉय कर रहा हूं. मैं जानता हूं कि ये उनकी पर्सनल लड़ाई नहीं है.'

Advertisement
X
वरुण धवन
वरुण धवन

Advertisement

करण जौहर और कंगना रनौत के बीच नेपोटिज्म पर हुए संवाद के बाद पूरे देश में इस विषय को लेकर बहस छिड़ गई थी. कॉफी विद करण में कंगना और करण के बीच नेपोटिज्म पर तीखी बहस हुई थी और इसके बाद से ही इस मुद्दे पर सोशल मीडिया पर कई लोगों ने अपनी राय रखी. अब इस मुद्दे पर कलंक के एक्टर वरुण धवन ने अपनी राय रखी है.

एक इंटरव्यू में वरुण से कलंक की रिलीज़ से पहले चल रहे विवादों के बारे में पूछा गया तो वरुण ने कहा कि 'आजकल हर फिल्म की रिलीज़ से पहले विवाद हो जाते हैं ताकि फिल्म का प्रमोशन हो सके. मेरी फिल्म जुड़वां 2 के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था. मुझे लगता है कि मणिकर्णिका की रिलीज़ से पहले कंगना ने अपनी फिल्म के लिए जो स्टैंड लिया था वो काबिले तारीफ था. उन्होंने जो हिम्मत दिखाई वो वाकई अच्छा था.'

Advertisement

वरुण ने आगे कहा कि 'कंगना और करण के बीच जो चल रहा है, वो महज टाइमपास है और ये एक बेहद ही अलग मुद्दा है. कंगना और करण के बीच जो कुछ भी हो रहा है, उसे मैं इंजॉय कर रहा हूं. मैं जानता हूं कि ये उनकी पर्सनल लड़ाई नहीं है.'

View this post on Instagram

#ipl It’s red vs yellow. Rcb VA Chennai. #virat vs #dhoni. Team #kalank is going to be there @aslisona @aliaabhatt. @adityaroykapur hope u behaving yourself in ur camp in goa after a major weight cut

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on

View this post on Instagram

कलंक नहीं इश्क़ हैं April 17 th

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on

View this post on Instagram

#FIRSTCLASS mere doston. 🔥🔥🔥🔥 thank u the entire team for giving me a song like this @kiaraaliaadvani . @ipritamofficial @remodsouza @rahuldid @sushi1983 @iamkrutimahesh @piyush_bhagat @shaziasamji @neetimohan18 #arijitsingh

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on

गौरतलब है कि वरुण ने आईफा अवॉर्ड्स 2017 के दौरान भी नेपोटिज्म के बारे में बात की थी. उन्होंने उस दौरान सैफ अली खान और करण जौहर के साथ मिलकर कंगना की खिल्ली उड़ाई थी जिसके चलते उन्हें सोशल मीडिया पर काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था. हालांकि वरुण ने इसके बाद ट्वीटर पर इसके लिए माफी मांग ली थी.

फिल्म 17 अप्रैल को रिलीज होगी. करण जौहर और साजिद नाडियावाला फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. कलंक का बजट 80 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. फिल्म में संजय दत्त और माधुरी दीक्षित 22 साल बाद पर्दे पर दिखाई देने वाले हैं. इससे पहले वो फिल्म 'महानता' में दिखाई दिए थे. टीजर लॉन्च के दौरान संजय बताया कि माधुरी के साथ काम करके अच्छा लगा. टीजर में दोनों स्क्रीन शेयर करते भी नजर आए हैं. इस फिल्म में वरुण धवन, संजय दत्त और माधुरी दीक्षित के अलावा आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा जैसे सितारे भी नज़र आएंगे.

Advertisement

Advertisement
Advertisement