करण जौहर और कंगना रनौत के बीच नेपोटिज्म पर हुए संवाद के बाद पूरे देश में इस विषय को लेकर बहस छिड़ गई थी. कॉफी विद करण में कंगना और करण के बीच नेपोटिज्म पर तीखी बहस हुई थी और इसके बाद से ही इस मुद्दे पर सोशल मीडिया पर कई लोगों ने अपनी राय रखी. अब इस मुद्दे पर कलंक के एक्टर वरुण धवन ने अपनी राय रखी है.
एक इंटरव्यू में वरुण से कलंक की रिलीज़ से पहले चल रहे विवादों के बारे में पूछा गया तो वरुण ने कहा कि 'आजकल हर फिल्म की रिलीज़ से पहले विवाद हो जाते हैं ताकि फिल्म का प्रमोशन हो सके. मेरी फिल्म जुड़वां 2 के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था. मुझे लगता है कि मणिकर्णिका की रिलीज़ से पहले कंगना ने अपनी फिल्म के लिए जो स्टैंड लिया था वो काबिले तारीफ था. उन्होंने जो हिम्मत दिखाई वो वाकई अच्छा था.'
वरुण ने आगे कहा कि 'कंगना और करण के बीच जो चल रहा है, वो महज टाइमपास है और ये एक बेहद ही अलग मुद्दा है. कंगना और करण के बीच जो कुछ भी हो रहा है, उसे मैं इंजॉय कर रहा हूं. मैं जानता हूं कि ये उनकी पर्सनल लड़ाई नहीं है.'
View this post on Instagram
View this post on Instagram
गौरतलब है कि वरुण ने आईफा अवॉर्ड्स 2017 के दौरान भी नेपोटिज्म के बारे में बात की थी. उन्होंने उस दौरान सैफ अली खान और करण जौहर के साथ मिलकर कंगना की खिल्ली उड़ाई थी जिसके चलते उन्हें सोशल मीडिया पर काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था. हालांकि वरुण ने इसके बाद ट्वीटर पर इसके लिए माफी मांग ली थी.
View this post on Instagram
फिल्म 17 अप्रैल को रिलीज होगी. करण जौहर और साजिद नाडियावाला फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. कलंक का बजट 80 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. फिल्म में संजय दत्त और माधुरी दीक्षित 22 साल बाद पर्दे पर दिखाई देने वाले हैं. इससे पहले वो फिल्म 'महानता' में दिखाई दिए थे. टीजर लॉन्च के दौरान संजय बताया कि माधुरी के साथ काम करके अच्छा लगा. टीजर में दोनों स्क्रीन शेयर करते भी नजर आए हैं. इस फिल्म में वरुण धवन, संजय दत्त और माधुरी दीक्षित के अलावा आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा जैसे सितारे भी नज़र आएंगे.