बिग बॉस 13 के शुरु होने के साथ ही सिद्धार्थ शुक्ला लगातार चर्चा में बने हुए हैं. वे अपने एग्रेसिव बिहेवियर को लेकर भी सुर्खियां बटोरते रहे हैं. हालांकि उन्हें काम्या पंजाबी, विंदू दारा सिंह और संभावना सेठ जैसे सितारों से सपोर्ट मिलता रहा है और बॉलीवुड के एक और स्टार वरुण धवन ने भी उन्हें सपोर्ट किया है.
दोनों सितारों के साथ फिल्म कर चुके हैं वरुण
गौरतलब है कि वरुण सिद्धार्थ के साथ फिल्म हम्पटी शर्मा की दुल्हनियां में एक साथ काम कर चुके हैं. इस फिल्म में आलिया भट्ट ने भी मुख्य भूमिका निभाई थी. वरुण से जब सिद्धार्थ के बिहेवियर के बारे में पूछा गया कि क्या उन्होंने फिल्म हम्पटी शर्मा की दुल्हनियां के दौरान भी ऐसी कोई समस्या खड़ी की थी तो उन्होंने कहा था कि ऐसा कुछ नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि शो का फॉरमेट ही ऐसा है जिसके चलते प्रतियोगियों के सामने परिस्थितियां ऐसी खड़ी हो जाती हैं. ये एक रियल्टी शो है और इसे ऐसे ही देखा जाना चाहिए. वरुण ने सिद्धार्थ के साथ ही साथ असीम रियाज को भी सपोर्ट किया. गौरतलब है कि असीम और वरुण फिल्म मैं तेरा हीरो में साथ काम कर चुके हैं.
वरुण ने कहा कि वे सिद्धार्थ और असीम को पर्सनल तौर पर जानते हैं और उनके साथ अपनी लाइफ की अलग-अलग स्टेज पर काम कर चुके हैं. दोनों ही बेहद नेक दिल और अच्छी तरह से बिहेव करने वाले इंसान हैं. वरुण से जब पूछा गया कि उनका फेवरेट प्रतियोगी कौन है तो उन्होंने कहा कि उनका पसंदीदा कंटेस्टेंट सलमान खान है. वर्कफ्रंट की बात करें तो वरुण अपनी फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में श्रद्धा कपूर, नोरा फतेही और प्रभुदेवा जैसे सितारे नजर आएंगे. ये फिल्म 14 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म के साथ ही कंगना रनौत की फिल्म पंगा भी रिलीज होगी.