scorecardresearch
 

अप्रैल में होगी गर्लफ्रेंड नताशा संग वरुण धवन की शादी? एक्टर ने बताया

वरुण धवन अगले साल अप्रैल के अंत में या मई में गर्लफ्रेंड नताशा दलाल संग शादी कर सकते हैं. नजदीकी सूत्रों ने बताया है कि कपल अपनी शादी को लेकर पूरी तरह सेट है.

Advertisement
X
वरुण धवन-नताशा दलाल (फोटो फाइल)
वरुण धवन-नताशा दलाल (फोटो फाइल)

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. खबर है कि वे अगले साल अप्रैल में लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नताशा दलाल से शादी करने जा रहे हैं. फिलहाल इस खबर को लेकर कहीं से ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली है.

पिंकविला की रिर्पोट के मुताबिक वरुण अगले साल अप्रैल के अंत में या फिर मई में शादी कर सकते हैं. नजदीकी सूत्रों ने बताया है कि कपल अपनी शादी को लेकर पूरी तरह तैयार है. हालांकि, वरुण ने इन सब खबरों को सिरे से नकार दिया है. शादी को लेकर पहले भी वरुण और नताशा ने कहा था कि दोनों शादी करेंगे लेकिन इसके लिए कोई तारीख अभी पक्की नहीं की गई है.

View this post on Instagram

Find yourself a guy who treats you like he treats Natasha☺❤

Advertisement

A post shared by Varun Dhawan & Natasha Dalal (@varundvn_natashad_loverzz) on

ऐसे हुआ वरुण को नताशा से प्यार

वरुण और नताशा दोनों स्कूल के टाइम से एक-दूसरे को जानते हैं. नताशा ने एक इंटरव्यू में अपनी लव-स्टोरी पर चर्चा भी की थी. उन्होंने बताया था कि कैसे दोनों लंबे समय तक दोस्त बने रहे और कैसे दोनों को प्यार हुआ. उन्होंने यह भी बताया था कि दोनों को एक-दूसरे से अलग होने के बाद ही अपने प्यार का एहसास हुआ.

View this post on Instagram

So excited about this. Our hardwork and fun comes to u soon today. Love this cast and crew @remodsouza sir today is ur day. Thank u @bhushankumar and @lizelleremodsouza for backing us

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on

वरुण की अपकमिंग फिल्में

वर्कफ्रंट पर वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी 24 जनवरी 2020 को रिलीज होगी. इसमें उनके साथ श्रद्धा कपूर और नोरा फतेही हैं. इसके अलावा वरुण की कूली नंबर 1 भी 1 मई 2020 को रिलीज होगी. इस फिल्म में वरुण के अपोजिट सारा अली खान हैं. डेविड धवन के निर्देशन में बन रही यह फिल्म वरुण के लिए बहुत खास है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement