scorecardresearch
 

विरुष्का के बाद वरुण धवन की बारी, 2018 में गर्लफ्रेंड से करेंगे शादी?

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन के अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नताशा दलाल से शादी करने की चर्चा है. यह कपल 2018 मई, जून के महीने में शादी कर सकता है.

Advertisement
X
वरुण धवन और नताशा दलाल
वरुण धवन और नताशा दलाल

Advertisement

शादियों के सीजन में एक और बॉलीवुड एक्टर के शादी करने की खबर सामने आ रही है. अनुष्का के बाद वरुण धवन के अपनी लॉन्ग लाइम गर्लफ्रेंड नताशा दलाल से शादी करने की चर्चा है.

डेकन क्रॉनिकल की रिपोर्ट के मुताबिक, ये कपल 2018 मई, जून के महीने में शादी कर सकता है. जुड़वा-2 एक्टर वरूण हाल ही में अपने माता-पिता के घर से शिफ्ट हुए हैं. सूत्रों के मुताबिक, वरुण अगले साल नताशा से शादी करेंगे. इसलिए वह अपने नए घर में शिफ्ट हुए हैं.

वरुण का नहीं हुआ ब्रेकअप, नए घर में गर्लफ्रेंड आईं नजर

धवन फैमिली से जुड़े एक करीबी ने बताया कि वरुण अपने पैरेंट्स के घर से अलग नहीं रहना चाहते थे. लेकिन नताशा शादी के बाद अपना अलग घर चाहती थीं. इसी बात पर दोनों में कहानीसुनी भी हुई. आखिर में एक्टर ने नताशा की बात मान ली. उन्होंने अपने पैरेंट्स के करीब ही नया घर लिया है.

Advertisement

बता दें, कुछ दिन पहले वरुण और नताशा के ब्रेकअप की खबरें आई थीं. अब शादी की चर्चा से तो यही लगता है कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक है.

WWE रिंग में पहली बार वरुण धवन, ट्रिपल एच से मिले

प्रोफेसनल फ्रंट की बात करें तो वरुण सुजीत सरकार की फिल्म अक्टूबर में नजर आएंगे. फिलहाल वह सुई-धागा- मेड इन इंडिया की तैयारी में बिजी हैं. इस फिल्म में उनके अपोजिट अनुष्का शर्मा हैं. यह फिल्म अगले महीने फ्लोर पर जाएगी और 2018 में गांधी जयंती पर रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement