वरुण धवन के साथ फिल्म 'जुड़वा 2' में काम करने वाली एक हीरोइन का नाम फाइनल हो चुका है, और वो और कोई नहीं बल्कि एक्ट्रेस नेहा शर्मा की बहन आयशा शर्मा हैं.
अंग्रेजी अखबार डीएनए के मुताबिक साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्म 'जुड़वा 2' में वरुण धवन मॉडल आयशा शर्मा के साथ रोमांस करते हुए नजर आएंगे.
बता दें कि साजिद नाडियाडवाला हमेशा से ही फ्रेश एक्टर्स को इंडस्ट्री में लाने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने प्रियंका चोपड़ा से लेकर कृति सैनन तक को फिल्मों के जरिए दर्शकों तक पहुंचाया है. और अब साजिद अपनी फिल्म 'जुड़वा 2' में किंगफिशर मॉडल आयशा शर्मा को लाने वाले हैं.
दरअलस, मेकर्स को एक ऐसे फ्रेश चेहरे की तलाश थी जो वरुण धवन के द्वारा प्ले किये जाने वाले किसी एक किरदार (क्योंकि वरुण डबल रोल कर रहे हैं) के साथ फिट हो, और आयशा ने वो जगह पूरी की है.
आयशा पिछले साल तमिल फिल्म के साथ डेब्यू करने वाली थी लेकिन उन्हें राशि खन्ना ने रिप्लेस कर दिया था. बता दें कि आयशा शर्मा ने एक्टिंग, डांस, वॉइस क्लास और कत्थक में ट्रेनिंग ली हुई है.