scorecardresearch
 

27 के हुए वरुण धवन, कहा- सेक्‍स की तरह है एक्टिंग

बॉलीवुड की यंग ब्रिगेड को रिप्रेजेंट करने वाले टैलेंटेड एक्टर वरुण धवन आज अपना 27वां बर्थडे मना रहे हैं.

Advertisement
X
वरुण धवन
वरुण धवन

बॉलीवुड की यंग ब्रिगेड को रिप्रेजेंट करने वाले टैलेंटेड एक्टर वरुण धवन आज अपना 27वां बर्थडे मना रहे हैं.

Advertisement

वरुण का जन्म 24 अप्रैल 1987 को कॉमेडी के किंग माने जाने वाले डायरेक्टर डेविड धवन के घर हुआ. बहुत कम लोग जानते हैं कि डेविड धवन वरुण को पप्पू कहकर बुलाते थे. फिल्‍मी परिवेश में पले-बड़े वरुण बचपन में रेसलर बनना बनना चाहते थे. वे कई बार कह चुके हैं कि वे डब्लू डब्लू ई के स्टार द रॉक के बहुत बड़े फैन हैं.

एक एवरेज स्टूडेंट रहे वरुण ने स्कूल की पढ़ाई खत्म करने के बाद नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी से बिजनेस मैनेजमेंट की डिग्री भी ली. लेकिन वरुण की चाह तो सिल्वर स्क्रीन के जरिए लाखों-करोड़ों लोगों के दिल पर राज करने की थी. इस चाहत की तरफ पहला कदम उन्होंने साल 2010 में आई करण जौहर की फिल्म 'माई नेम इज खान' में असिस्टेंट डायरेक्टर बनकर उठाया. इस के अलावा फिल्म 'चश्मे बद्दूर' में भी वरुण ने असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया.

Advertisement

कहा जाता है कि पूत के पांव पालने में ही नज़र आ जाते हैं. इस 'पप्पू' के टैलेंट को भी करण जौहर ने फिल्म 'माई नेम इज खान' की मेकिंग के दौरान पहचान लिया था. इसलिए करण ने वरुण को अलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द इयर' के लिए साइन किया. तीनों की ही यह पहली फिल्म थी. थोड़ी 'लार्जर दैन लाइफ' फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द इयर' ने हर यंगस्टर के दिल के तार छेड़े. अच्छे म्यूजिक, सिद्धार्थ, अलिया और खासकर वरुण की बेहतरीन एक्टिंग की बदौलत फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर ठीक-ठाक बिजनेस किया.

'स्टूडेंट ऑफ द इयर' में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले वरुण की तारीफ हर जाने-माने क्रिटिक ने की और उन्हें लंबी रेस का घोड़ा करार दिया. हाल ही में डेविड धवन के डायरेक्शन में वरुण की फिल्म 'मैं तेरा हीरो' रिलीज़ हुई, जिसे देखने के लिए टिकट खिड़की पर फिर से यंगस्टर्स का हुजूम टूट पड़ा. फिल्म ने अच्छी कमाई की और वरुण को भी इससे काफी फायदा हुआ.

वरुण ने हालांकि अब तक सिर्फ 2 फिल्में ही की हैं, लेकिन उनके एक्टिंग और डांसिंग टैलेंट और पॉप्‍यूलैरिटी को देखते हुए कुछ लोग उन्हें सलमान और गोविंदा का मॉडर्न डे वर्जन मानने लगे हैं.

Advertisement

और तो और रणबीर कपूर ने भी वरुण के साथ स्क्रीन पर डांस करने की इच्छा जाहिर की है. वरुण की कुछ आने वाली फिल्मों में 'हम्टी शर्मा की दुल्हनिया' और हुमा कुरैशी के साथ एस. राघवन की एक फिल्म शामिल है.

स्वभाव से शर्मीले वरुण की निजी जिंदगी के बारे में भी कई रोचक बातें सुनने को मिलती हैं. जैसे अलिया भट्ट और श्रद्धा कपूर के साथ उनका अफेयर. वरुण की मानें तो ये दोनों सिर्फ उनकी 'अच्छी दोस्त' हैं और उन्होंने कभी उन्हें डेट नहीं किया.

वरुण कहते हैं कि वे पूरी तरह सिंगल है और अभी मिंगल होने का उनका कोई इरादा भी नहीं है. उनके मुताबिक, आप हर वक्‍त फोन पर बात नहीं कर सकते. आपको अपने करियर पर बहुत ज्‍यादा ध्‍यान देने की जरूरत है. अगर आप अपने रिश्‍ते में बहुत ज्‍यादा लिप्‍त रहते हैं तो आगे चलकर दिक्‍कत हो सकती है. सही बात तो यह है कि रिश्‍ते से ज्‍याद करियर को आपके वक्‍त की जरूरत है.

फिलहाल वरुण का पूरा ध्‍यान अपने करियर पर है. हाल ही में उन्‍होंने फिल्‍मफेयर को दिए एक इंटरव्‍यू में कहा है कि उनके लिए एक्टिंग सेक्‍स की तरह है.

'कॉफी विद करन' में भारत के राष्ट्रपति का नाम पूछे जाने पर जवाब में मनमोहन सिंह का नाम लेने वाले वरुण धवन को बर्थडे की ढेरों शुभकामनाएं देते हुए हम बस यही दुआ करते हैं कि वे अपने करियर में खूब फले-फूलें.

Advertisement
Advertisement