युवा तेवरों और मौज मस्ती से भरपूर 'मैं तेरा हीरो' के लिए वरुण धवन ने जमकर मेहनत की है. न सिर्फ ऐक्टिंग के मामले में बल्कि अपनी बॉडी को लेकर भी.
फिल्म की शूटिंग बैंकॉक में भी हुई है. उस दौरान वरुण बैंकॉक के जिम के रेगुलर मेंबर बने थे और उन्होंने शहर की सड़कों को भी अपने जिमखाना में तब्दील कर दिया था. वे न सिर्फ शूट से पहले वर्कआउट करते थे, बल्कि शूटिंग के दौरान भी जब उन्हें मौका मिलता वे हाथ आजमाने लग जाते. हर टेक से पहले वे पुशअप, जॉगिंग, रनिंग और भी कई तरह की एक्सरसाइज करते नजर आते थे. इस काम में उनके ट्रेनर बखूबी उनकी मदद करते थे.
वरुण धवन की फिल्म 'मैं तेरा हीरो' उनके पापा डेविड धवन ने डायरेक्ट की है और फिल्म 4 अप्रैल को रिलीज हो रही है. इसमें वरुण के अलावा इलियाना डी’क्रूज और नरगिस फाखरी लीड रोल में हैं.