scorecardresearch
 

बॉलीवुड एक्‍टर वरुण धवन ऐड के लिए बने रैपर

बॉलीवुड में एक्‍टर्स को खुद को साबित करने के लिए बहुत कुछ करना पड़ता है. यही वजह है कि बॉलीवुड में इनदिनों स्‍टार्स सिर्फ एक्टिंग ही नहीं बल्कि कई और हुनर भी दिखाते नजर आ रहे हैं. इसकी ताजी मिसाल हैं एक्‍टर वरुण धवन, जो कि एक एड के लिए रैपर बने हैं.

Advertisement
X
Actor Varun Dhawan
Actor Varun Dhawan

बॉलीवुड में एक्‍टर्स को खुद को साबित करने के लिए बहुत कुछ करना पड़ता है. यही वजह है कि बॉलीवुड में इन दिनों स्‍टार्स सिर्फ एक्टिंग ही नहीं, बल्कि कई और हुनर भी दिखाते नजर आ रहे हैं. इसकी ताजा मिसाल हैं एक्‍टर वरुण धवन, जो कि एक एड के लिए रैपर बने हैं.

Advertisement

वरुण ने इस बारे में ट्विटर पर भी लिखा है, 'पैनासोनिक के एक विज्ञापन में एक जबर्दस्त टीम के साथ अपना पहला रैप किया..इसका इंतजार कीजिए. '

 

'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' फिल्म से अपने फिल्‍मी क‍रियर की शुरुआत करने वाले वरुण फिल्‍म 'मैं तेरा हीरो' और 'हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया' सरीखी फिल्मों में एक्टिंग कर चुके हैं. वरुण इन दिनों 'बदलापुर' फिल्म में नजर आएंगे.

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement