बॉलीवुड में एक्टर्स को खुद को साबित करने के लिए बहुत कुछ करना पड़ता है. यही वजह है कि बॉलीवुड में इन दिनों स्टार्स सिर्फ एक्टिंग ही नहीं, बल्कि कई और हुनर भी दिखाते नजर आ रहे हैं. इसकी ताजा मिसाल हैं एक्टर वरुण धवन, जो कि एक एड के लिए रैपर बने हैं.
वरुण ने इस बारे में ट्विटर पर भी लिखा है, 'पैनासोनिक के एक विज्ञापन में एक जबर्दस्त टीम के साथ अपना पहला रैप किया..इसका इंतजार कीजिए. '
Did my first rap ever in a ad for Panasonic working with a super team. All you gotta do is blink. Wait for it pic.twitter.com/7hmgcTZSng
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) November 5, 2014
'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' फिल्म से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत
करने वाले वरुण फिल्म 'मैं तेरा हीरो' और 'हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया' सरीखी फिल्मों में एक्टिंग कर चुके हैं. वरुण इन दिनों 'बदलापुर' फिल्म में नजर आएंगे.
इनपुट: IANS