वरुण धवन, नवाजुद्दीन सिद्दिकी और हुमा कुरैशी की आगामी फिल्म 'बदलापुर' 22 फरवरी, 2015 को रिलीज होगी. इरोज इंटरनेशनल कंपनी, दिनेश विजान की मैडोक फिल्म्स प्रोडक्शन के साथ मिलकर इस फिल्म को बना रहे हैं. ये दोनों बैनर इससे पहले 'लव आज कल', 'एजेंट विनोद', 'कोकटेल' और 'गो गोवा गोन' जैसी फिल्मों में मिलकर काम कर चुके हैं.
वरुण, सिद्धार्थ और आलिया की KJo के घर 'पार्टी ऑल नाइट'
श्रीराम राघवन निर्देशित 'बदलापुर' में यामी गौतम और विनय पाठक भी हैं. राघवन इससे पहले 'एक हसीना थी' और 'जॉनी गद्दार' फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं.
...जब वरुण धवन की हरकत से शर्मसार हुई आलिया भट्ट
इरोज इंटरनेशनल मीडिया लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर सुनील लुल्ला ने कहा, हमें यकीन है कि फिल्म की कहानी लोगों को पसंद आएगी.
जब आलिया भट्ट और वरुण धवन बोले, 'लकी तू लकी मैं'