वरुण धवन , जिन्होंने 'मैं तेरा हीरो' फिल्म से करियर की शुरुआत की, अभी हाल ही में बदलापुर की सक्सेस के बाद अपनी अगली फिल्म 'ABCD-2' के लिए तैयार हैं. फिल्म के ट्रेलर लांच पर हमारी बातचीत हुई. वरुण ने फिल्म से जुड़ी कई बातों को हमारे साथ शेयर किया:
क्या है ABCD 2 ?
डांस पर आधारित फिल्म, जिसे करने में काफी मेहनत लगी, लेकिन मजा आया. यह एक रीयल कहानी पर आधारित फिल्म है, जो मुंबई के डांस ट्रूप की है.
फिल्म में आपका नाम सुरेश है? पछली फिल्मों में भी राकेश और रघु था, काफी आम नाम होते हैं आपके किरदारों के?
हां (हंसते हुए), आजकल आम आदमी का ही जमाना है ना.
आप गोविंदा के फैन हैं तो क्या इस फिल्म में उनकी झलक मिलेगी आपके डांस में?
ज्यादा तो नहीं, लेकिन थोड़ी बहुत झलक मिलेगी उनकी. फिल्म में ज्यादा से ज्यादा फ्लेवर आपको प्रभु सर (प्रभु देवा) जैसा मिलेगा.
बदलापुर के ठीक बाद इस फिल्म को करना मुश्किल था?
मैं बदलापुर के दौरान बहुत गंभीर था और जब 'ABCD-2' के सेट पर पहुंचा तो मेरा दिमाग उसी जोन में था, लेकिन डांस करते करते फिर मूड चेंज हो गया और श्रद्धा ने मेरे लिए एक
थेरेपिस्ट का काम किया.
सेकंड चांस में कितना यकीन रखते हैं?
मुझे इस फिल्म के दौरान मुश्किल स्टेप करते हुए कई बार दिक्कतें आईं, लेकिन हर बार कुछ नया करने के लिए आमादा था और सेकंड चांस के कारण ही बार-बार स्टेप किया. मुझे सेकंड
चांस में यकीन है.
टॉवल डांस करते हैं आप? कोई नया डांस सीखा आपने?
जी, टॉवल डांस बाथरूम में ही अच्छा लगता है. वैसे मैंने इस फिल्म में नया डांस सीखा है, जिसका नाम है 'एरियल सिल्क डांस', जिसे करने के लिए झलक दिखला जा के पुनीत ने काफी
सहायता की.
प्रभु देवा के साथ करने का मौका मिला?
जी, प्रभु देवा के सामने मैंने पहली बार जी सिने अवार्ड्स के दौरान परफॉर्म किया था, उनसे तभी मिलने का मौका मिला था और इस फिल्म में मैं उनके पीछे ग्रुप में बैकग्राउंड डांस करता
हुआ नजर आऊंगा, लेकिन उनके साथ डांस करने में मुझे डर भी लग रहा था.
आपका और रेमो डीसूजा का टैटू एक जैसा है?
जी, फिल्म में मेरे किरदार को एक टैटू की जरूरत थी और मैंने तुरंत कहा कि मुझे रेमो सर जैसा टैटू ही चाहिए.
आपने एक्शन, रोमांस, डांस और कॉमेडी पर आधारित फिल्में की है, कौन सी विधा ज्यादा पसंद है?
डांस की, क्योंकि डांस में ही आपका रोमांस, एक्शन, कॉमेडी और सब कुछ आ जाता है.
गर्मियों का मौसम है, कोई टिप देना चाहेंगे?
(हंसते हुए) बस, कम कपड़े पहनो.