scorecardresearch
 

वरुण धवन के एक्शन का शिकार हुए विनय पाठक

वरुण धवन अपनी हर फिल्म में कुछ नया करने की जुगत में लगे नजर आते हैं. वे लवर बॉय से लेकर ऐक्शन हीरो तक सबकुछ आजमा रहे हैं. इसी कोशिश में श्रीराम राघवन की अगली फिल्म की शूटिंग के दौरान विनय पाठक चोटिल हो गए...

Advertisement
X

वरुण धवन अपनी हर फिल्म में कुछ नया करने की जुगत में लगे नजर आते हैं. वे लवर बॉय से लेकर एक्शन हीरो तक सब कुछ आजमा रहे हैं. वे श्रीराम राघवन की अगली फिल्म में एक्शन अवतार मे नजर आएंगे. वरुण इसे अपने करियर के चुनौतीपूर्ण रोल में से मानते हैं. 

हमें खबर मिली है कि फिल्म के महत्वपूर्ण सीन में वरुण अपने रोल में इतना घुस गए कि उनके इस जोश का शिकार विनय पाठक हो गए. विनय को वरुण के हाथ से इस कदर फटका लगा कि उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा.

प्रोडक्शन टीम से जुड़े सूत्र बताते हैं कि फिल्म के सारे सीन श्रीराम ने बहुत ही इंटेनसिटी से डिजाइन किए हैं. सभी सीन्स में वरुण धवन और नवाजुद्दीन सिद्दीकी को कई जगह खरोंचें भी आ गई. इस सीन में विनय वरुण के हाथों चोटिल हो गए. विनय को हेयरलाइन फ्रेक्चर आया. लेकिन वे अगले ही दिन शूटिंग पर लौट आए.

Advertisement
Advertisement