scorecardresearch
 

स्ट्रीट डांसर के सेट पर बेहोश हुए वरुण धवन, मेडिकल रिपोर्ट में सामने आई वजह

वरुण धवन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी की शूटिंग में बिजी हैं. रिपोर्ट के मुताबिक लगातार शूटिंग करने की वजह से वरुण धवन स्ट्रीट डांसर के सेट पर बेहोश हो गए.

Advertisement
X
वरुण धवन
वरुण धवन

Advertisement

वरुण धवन बॉलीवुड के सबसे मेहनती एक्टर्स की लिस्ट में शुमार हैं. वरुण अपनी हर फिल्म में पूरी शिद्दत के साथ काम करते हैं. वरुण धवन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म के लिए वे दिन रात डांस रिहर्सल और शूटिंग कर रहे हैं, जिसका असर वरुण की सेहत पर पड़ता दिख रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में वरुण धवन स्ट्रीट डांसर के सेट पर बेहोश हो गए थे.

मिड डे की रिपोर्ट की मानें तो वरुण धवन बीते कुछ दिनों से बीमार हैं. इस बात की जानकारी खुद वरुण ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी थी. रिपोर्ट में बताया गया है कि वरुण को कई दिन से बुखार और जुखाम था. लेकिन बीमार होने के बावजूद भी वरुण बिना आराम किए लगातार फिल्म की शूटिंग और डांस रिहर्सल कर रहे थे, ताकि समय पर शूटिंग का काम पूर हो सके. 

Advertisement

View this post on Instagram

The sun ☀️ is shinning @ridburman @thetyagiakshay @buffaloformen

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on

मंगलवार को एक डांस सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान वरुण को अचानक चक्कर आया और वो बेहोश हो गए. इसके बाद सेट पर डॉक्टर्स को बुलाया गया. जांच में पता चला कि वरुण का ब्लड प्रेशर (बीपी) डाउन हो गया था, जिसके बाद डॉक्टर्स ने उनको कुछ दिन के लिए आराम करने की सलाह दी. इसके बाद शूटिंग का काम भी रोक दिया गया. लेकिन सेहत में थोड़ा सुधार होने के अगले ही दिन वरुण सेट पर वापस आ गए और उन्होंने डबल शिफ्ट करके शूटिंग का काम पूरा किया.

रिपोर्ट्स की मानें तो वरुण ने रेमो डिसूजा से बोला कि वो डबल शिफ्ट करेंगे, क्योंकि शेड्यूल के अनुसार शूटिंग का काम 26 जुलाई तक पूरा होना था. इसके बाद वरुण ने गुरुवार दोपहर के 1 बजे से लेकर शुक्रवार की सुबह 7 बजे तक लगातार शूट किया. बीमारी की हालत में भी वरुण ने फिल्म की शूटिंग का काम 26 जुलाई को ही पूरा कर लिया. इसके बाद फिल्म की पूरी कास्ट और क्रू ने सेट पर पार्टी की.

बता दें कि स्ट्रीट डांसर के अलावा, वरुण धवन सारा अली खान के साथ गोविंदा की 'कुली नंबर 1' के रीमेक में भी जल्द नजर आएंगे. वरुण के पिता डेविड धवन फिल्म का निर्देशन करेंगे. 'कुली नंबर 1' 1 मई, 2020 को रिलीज की जाएगी.

Advertisement

Advertisement
Advertisement