सलमान खान और करीना कपूर खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' आने वाली है. फिल्म के प्रमोशन्स जोर-शोर से किये जा रहे हैं. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ, जिसको काफी पसंद किया जा रहा है. इन सब के बींच हमने बात की फिल्म की हिरोइन करीना कपूर से, जिन्होंने फिल्म के बारे में कई राज खोले:
आपने सलमान के साथ फिर से काम किया, इस बार का अनुभव कैसा रहा?
जी हां, हमेशा की तरह इस बार भी सलमान के साथ काम करने का अनुभव अच्छा रहा. उन्हें बचपन से जानती हूं, उन्होंने करिश्मा के साथ इतनी सारी फिल्में जो की हैं, मैं उन्हें 'निश्चय' फिल्म के सेट पर मिली थी. तब मैं बहुत छोटी थी. तो 'निश्चय' से 'बजरंगी भाईजान' तक का सफर है.
क्या आपको लगता है इस फिल्म को प्रमोशन की जरूरत है?
जी मैंने कबीर (डायरेक्टर) से कहा कि इस फिल्म को प्रमोशन की बिल्कुल जरूरत नहीं है. यह बिना प्रमोशन के ही 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है.
फिल्म के नाम में दो अलग-अलग धर्मों का जिक्र है, क्या असल जिंदगी में भी आप ऐसे सवालों का सामना करती हैं?
देखिये लोग भले ही कह रहे हो लेकिन उन्हें फिल्म की कहानी नहीं पता है, इस फिल्म में हिन्दू या मुस्लिम को टारगेट नहीं किया गया है, ये लोगों ने खुद बना लिया है. इस फिल्म में एक छोटी बच्ची की कहानी है. पहली बार बहुत सालों बाद सलमान ऐसी फिल्म कर रहे हैं.
सलमान खान के अलावा ऐसी क्या बात थी, जो आपने इस फिल्म का चयन किया?
मैंने इंडस्ट्री में बहुत सारे डायरेक्टर्स के साथ काम किया है, लेकिन पहली बार कबीर खान के साथ काम कर रही हूं, तो कबीर की इस अलग तरह की फिल्म में काम करना ही मेरे लिए बहुत था. मैंने दिल्ली के एक स्कूल टीचर का काम किया है.
फिल्म में नवाजुद्दीन भी हैं, क्या नवाजुद्दीन के साथ में आपके सीन हैं?
नवाज के साथ ज्यादा सीन नहीं हैं, लेकिन क्लाइमेक्स में हम साथ दिखते हैं, मुझे याद है तलाश में भी हम ज्यादा सीन साथ नहीं कर पाये थे. नवाज बहुत ही बेहतरीन एक्टर हैं.
सुना है पहली बार आपने कश्मीर में शूटिंग की है?
जी हां, पूरे कपूर खानदान ने कश्मीर में शूटिंग की है, लेकिन मेरे लिए कश्मीर में शूटिंग का पहला अनुभव था. मैं और रणबीर बचपन में कश्मीर में चिंटू अंकल (ऋषि कपूर) की फिल्म 'शेषनाग' की शूटिंग देखने आये थे. हम लोग बच्चों की तरह तब एन्जॉय करते थे लेकिन इस बार खास तौर से शूटिंग करने के लिए गयी थी. आखिरकार किसी ने मुझे कश्मीर ले जाकर शूटिंग करने का मौका दिया.
क्या इतने साल के बाद फिल्मों के चयन में बदलाव आया है?
हां बिल्कुल, मुझे कमर्शियल फिल्में करना ज्यादा पसंद है क्योंकि उसी से हमारी स्टारडम है. लेकिन समय समय पर और भी फिल्में करते हैं.
फिल्म में पाकिस्तान की छोटी लड़की है, तो क्या आपको कभी पाकिस्तान जाने का मन नहीं करता?
बहुत बार बुलावा आया है, सैफ की फैमिली के काफी लोग खास तौर से लाहौर में हैं. वहां जाकर खाना खाने का बहुत मन है. मैंने वहां के खाने के बारे में काफी सुना है, मौका मिला तो मैं जरूर जाना चाहूंगी.
आपके भीतर शादी के बाद क्या बदलाव आये हैं?
जी, काफी बदलाव आये हैं. अनुभव से सीख रही हूं, सफलता और विफलता से सीखती रहती हूं. शादी के बाद भी काम कर रही हूं, यहां तक की दबंग 2 का गाना भी हम लोगों ने शादी के 8 दिन बाद ही शूट किया था. मैं आज भी काम कर रही हूँ और 80 की उम्र में भी काम करती रहूंगी.
बीच में एक मैगजीन के कवर पेज पर आपकी हिन्दू मुस्लिम वाली तस्वीर छपी थी, आपने मानहानि का दावा क्यों नहीं किया?
क्योंकि मैं एक ऐसी अभिनेत्री हूं जो कभी भी ऐसी टिप्पणी नहीं करती. मुझे पता है क्या सच्चाई है और उसमें ही यकीन रखती हूं. न ही मैं किसी सोशल नेटवर्किंग साईट पर हूं और ऐसी खबरों से ना ही मेरा परिवार प्रभावित होता है.
आपने सलमान को 'सेल्फी' के बारे में बताया?
जी मैंने सलमान खान के साथ एक सेल्फी ली थी, और वो सेल्फी काफी वायरल हो गया है. तो आजकल तो ट्रेंड है और मैंने सलमान को कुछ सिखाया भी.
सैफ अली खान कैसे इंसान हैं?
सैफ काफी अलग हैं, उनकी मम्मी शादी के पहले तक फिल्मों में काम करती थी लेकिन शादी के बाद भी वो काम करती हैं. मैं भी काम करती रहूंगी. पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों कामों को ध्यान में रखती हूं. सैफ को मुझ पर गर्व है की फिल्म 'बेवफा' में अनिल कपूर की बीवी बनी थी और जल्द ही 15 साल के बाद अनिल के भतीजे अर्जुन कपूर के साथ काम करने जा रही हूं.
सैफ के साथ अगली फिल्म कब करेंगी?
अभी तो नहीं, लेकिन जब भी स्क्रिप्ट मिलेगी ,हम जरूर करेंगे.
क्या आप फिल्म का चयन करने से पहले सैफ से पूछती हैं?
जी नहीं, सैफ आज तक मुझसे नहीं पूछे की मैं कौन सी फिल्म कर रही हूं और कौन सी नही. सैफ और मैं अपना अपना निर्णय लेते हैं .
'बजरंगी भाईजान' के बाद कौन सी फिल्में हैं?
'ब्रदर्स' का एक गाना है, मुझे नाच गाना बेहद पसंद है. फिर 'उड़ता पंजाब ' कर रही हूँ और उसके बाद आर बाल्की की अगली फिल्म करूंगी.
अर्जुन कपूर के साथ आप पहली बार काम करेंगी?
हां अर्जुन को मैं बहुत पहले से जानती हूं, और अब हम साथ काम कर हैं. उसने मुझसे कहा कि वो खुद को काफी लकी मान रहा है और मैं भी बहुत खुश थी.
'उड़ता पंजाब' में कैसा किरदार है?
जी मैं एक डॉक्टर के रोल में हूं और फिल्म में हरेक किरदार का अलग अलग ट्रैक है. मैं पंजाबी स्टार दिलजीत के लिए काफी उत्साहित हूं, वो मेरे फेवरिट हैं, उसके गाने और वीडिओ की फैन हूं, तो देखना चाहूंगी.
क्या आपको 'दिल धड़कने दो' का हिस्सा न बन पाने का दुःख है?
जी मुझे जोया के साथ काम ना कर पाने का का दुःख है. मैं उनकी बहुत अच्छी दोस्त हूं, आगे मौका मिलेगा उनके साथ काम करने का तो जरूर करूंगी.
टीवी पर आप नहीं दिखती हैं?
टीवी का मुझे कोई शौक नहीं है, कई ऑफर्स आते हैं लेकिन मुझे टीवी नहीं करना है, 16 -16 घंटे काम करना बहुत धैर्य का काम है, जो मुझमे नहीं है.
आपने कहा था की नए एक्टर्स के साथ रोमांस नहीं करेंगी?
मैं वरुण या बाकी नए एक्टर्स के साथ रोमांस नहीं कर पाउंगी, लेकिन आगे का क्या पता, अगर स्क्रिप्ट की डिमांड हुयी तो शायद करना पड़े, मुझे लगता है वरुण भविष्य के सुपरस्टार हैं.