scorecardresearch
 

अपने क्रिकेट आइडल से मिले वरुण धवन

स्टूडेंट ऑफ द ईयर के साथ युवा दिलों पर राज करने वाले फिल्म स्टार वरुण धवन हाल ही में अपने किक्रेट आइडल से मिले और यह मौका उनके लिए खास बन गया. उनका यह क्रिकेट आइडल और कोई नहीं सचिन तेंडुलकर ही थे.

Advertisement
X

हाल ही में फिल्म स्टार वरुण धवन के लिए वह खास मौका आया जब उन्हें अपने हीरो से मिलने का मौका मिला. एक कोल्ड ड्रिंक कंपनी ने अंडर 15 फुटबाल मैच का आयोजन किया था, वहां क्रिकेट सम्राट सचिन तेंदुलकर भी आए हुए थे. वरुण सचिन के फैन रहे हैं, बस यहां उन्होंने मास्टर ब्लास्टर से मुलाकात की.

Advertisement

खास यह कि सचिन तेंडुलकर और वरुण धवन की जन्म की तारीख भी एक ही है और दोनों को फुटबाल काफी पसंद भी है. बस दोनों के बीच काफी बातें हुईं और यह पहला मौका था जब वरुण अपने क्रिकेट आइडल से मिल रहे थे. सचिन से मिलने की खुशी वरुण के चेहरे से खूब झलक रही थी.

Advertisement
Advertisement