हाल ही में फिल्म स्टार वरुण धवन के लिए वह खास मौका आया जब उन्हें अपने हीरो से मिलने का मौका मिला. एक कोल्ड ड्रिंक कंपनी ने अंडर 15 फुटबाल मैच का आयोजन किया था, वहां क्रिकेट सम्राट सचिन तेंदुलकर भी आए हुए थे. वरुण सचिन के फैन रहे हैं, बस यहां उन्होंने मास्टर ब्लास्टर से मुलाकात की.
खास यह कि सचिन तेंडुलकर और वरुण धवन की जन्म की तारीख भी एक ही है और दोनों को फुटबाल काफी पसंद भी है. बस दोनों के बीच काफी बातें हुईं और यह पहला मौका था जब वरुण अपने क्रिकेट आइडल से मिल रहे थे. सचिन से मिलने की खुशी वरुण के चेहरे से खूब झलक रही थी.