एक्टर वरुण शर्मा इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. फिल्मों में उनका फनी अंदाज फैंस को काफी पसंद आता है. फिल्म फुकरे में तो उनका रोल काफी हिट है. अब उन्होंने नेपोटिज्म पर अपनी राय रखी है. साथ ही बताया कि क्वारनटीन होते हुए वो कैसे अपना वक्त बिता रहे हैं.
नेपोटिज्म की वजह से वरुण ने खोया अच्छा रोल?
हाल ही में वरुण शर्मा इंस्टाग्राम पर पिंकविला संग लाइव चैट पर थे. यहां उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म को लेकर बात की. उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी नेपोटिज्म की वजह से अपना अच्छा रोल खोया है. इस पर वरुण बोले- मैंने नेपोटिज्म की वजह से कभी भी अच्छा रोल नहीं खोया है. मैं बहुत लकी हूं कि मेरे साथ ऐसा नहीं हुआ. बता दें कि वरुण शर्मा फुकरे, खानदानी शफाखाना, दिलवाले और अर्जुन पटियाला जैसी फिल्मों में दिख चुके हैं.
सोशल मीडिया पर लोगों को एंटरटेन कर रहे तारक मेहता के सितारे, वीडियो
बिग बॉस फेम रश्मि देसाई का मेकओवर, शॉर्ट हेयर और साड़ी में दिखीं स्टनिंग
घर पर कैसे वक्त बिता रहे वरुण
आगे वरुण ने लॉकडाउन के समय में अपनी एक्टिविटी को लेकर बात की. उन्होंने कहा- मैं अपनी मां से पेंट करना सीख रहा हूं, मेरी मां प्रोफेशनल आर्टिस्ट हैं. खाने को लेकर उन्होंने कहा- मैं इंस्टेंट नूडल्स, चाय और पराठा बनाने में अच्छा हूं. इसके अलावा मैंने कुकिंग में एक्सपेरिमेंट नहीं किया.
वरुण क्वारनटीन रहते हुए ये भी ध्यान रख रहे हैं कि वो जितना हो सके फोन से दूर रहें और अपनी मां के साथ समय बिता रहे हैं.