वरूण धवन और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म 'ABCD 2' इस साल वीकेंड कलेक्शन के मामले में 2015 की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. फिल्म ने तीन दिनों में 45 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया, 'ABCD 2' ने 2015 का सबसे ज्यादा ओपनिंग वीकेंड का रिकॉर्ड बनाया. 2015 में 45 करोड़ (शुक्रवार- रविवार) मार्क करने वाली यह पहली हिंदी फिल्म है.'
#ABCD2 records the HIGHEST OPENING WEEKEND of 2015 [so far]. First *Hindi film* to cross ₹ 45 cr mark [Fri-Sun] in 2015. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 22, 2015
फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन अक्षय कुमार की फिल्म 'गब्बर इज बैक' से ज्यादा था. इसी के साथ ही फिल्म ओपनिंग वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई
करने वाली फिल्म बन गई है. 'गब्बर इज बैक' ने दो दिनों में 24.55 करोड़ रुपये की कमाई की थी. जबकि 'ABCD 2' ने दो दिनों में करीब 29.30 करोड़
रुपये की कमाई की है.