scorecardresearch
 

हिरोईनों के साथ वरुण धवन नहीं करेंगे डेटिंग

एक तरफ इलियाना डिक्रूज हैं, जो वरुण धवन की तरह जीवनसाथी ढूंढ़ रहीं हैं. दूसरी तरफ हैं वरुण धवन जिन्होंने किसी भी अभिनेत्री को डेट ना करने की ठान ली है.

Advertisement
X
वरुण धवन के साथ इलियाना डिक्रूज
वरुण धवन के साथ इलियाना डिक्रूज

एक तरफ इलियाना डिक्रूज हैं, जो वरुण धवन की तरह जीवनसाथी ढूंढ़ रहीं हैं. दूसरी तरफ हैं वरुण धवन जिन्होंने किसी भी अभिनेत्री को डेट ना करने की ठान ली है.

Advertisement

फिल्म 'मैं तेरा हीरों' के साथ बड़े पर्दे पर एक बार फिर दस्तक देने को तैयार वरुण, ऑन स्क्रीन इलियाना डिक्रूज और नरगिस फाखरी के साथ इश्क लड़ाते दिखेंगे. लेकिन, ऑफ स्क्रीन उन्होंने किसी भी एक्ट्रेस को डेट करने से कर ली है तौबा. वरुण का मानना है, 'मैं जानता हूं कि हम एक ऐसे पेशे में हैं, जहां निजी जिंदगी हमेशा सार्वजनिक होती है. मैं कभी एक एक्ट्रेस से डेटिंग नहीं करूंगा'.

करन जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से फिल्मों में कदम रखने वाले वरुण ने अपनी दूसरी फिल्म पिता और निर्देशक डेविड धवन के साथ की है. बॉलीवुड को 'आंखें', 'हीरो नंबर 1', 'कूली नंबर 1' और 'बीवी नंबर 1' जैसी हिट फिल्में देने वाले डेविड धवन भी अपने करियर में एक बुरे दौर से गुजर चुके हैं.

Advertisement

पिता के बुरे वक्त को याद करते हुए जूनियर धवन ने शेयर किया, 'मुझे याद है कि एक समय था जब मेरे पिता की फिल्में नहीं चलीं...और हमने कई परेशानियां झेलीं'.

वरुण धवन फिलहाल, तेलुगु फिल्म कांदीरीगा की हिंदी रीमेक  'मैं तेरा हीरो' के प्रोमशन में पसीने बहा रहे हैं. फिल्म चार अप्रैल को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement