वरुण धवन ने अपनी आगामी फिल्म ‘बदलापुर’ के प्रमोशन का आगाज सोमवार को अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में माथा टेक कर किया. वरुण धवन के साथ फिल्म की पूरी टीम मौजूद थी. वरुण इसी तरह पहले भी फिल्म ‘मैं तेरा हीरो’ के लिए स्वर्ण मंदिर पहुंचे थे और यहां आना उनके लिए लकी साबित हुआ था.
एक्ट्रेस यामी गौतम और अन्य लोगों के साथ स्वर्ण मंदिर पहुंचे वरुण की फिल्म ‘बदलापुर’ के लिए भी यहां आना लकी साबित होगा या नहीं ये तो वक्त ही बताएगा. देखना होगा कि क्या ‘बदलापुर’ भी वही दम दिखा पाएगी, जो ‘मैं तेरा हीरो’ ने दिखाया था. फिल्म 20 फरवरी को रिलीज हो रही है और नवाजुद्दीन सिद्दीकी व हुमा कुरैशी भी फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे हैं.