फिल्म फन्ने खां की रिलीज डेट पर मंडरा रहे संकट के बादल हट गए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने वासु भगनानी की फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की याचिका को खारिज कर दिया है. कोर्ट के आदेशानुसार, मूवी तय शेड्यूल यानि 3 अगस्त को ही रिलीज होगी.
क्या है पूरा मामला
ये पूरा विवाद फिल्म के डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स से जुड़ा हुआ है. भगनानी का आरोप था कि फन्ने खां के डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स उनकी कंपनी पूजा एंटरटेनमेंट एंड फिल्मस लिमिटेड को दिए गए थे. साथ ही फिल्म में उन्हें को-प्रोड्यूसर का क्रेडिट देने की बात कही गई थी. लेकिन अब एग्रीमेंट का पालन नहीं किया जा रहा है. पूजा फिल्मस के मुताबिक, उनके पास फन्ने खां के देशभर में डिस्ट्रीब्यूशन और theatrical राइट्स थे. दिसंबर 2017 में को-प्रोड्यूसर क्रिअर्ज एटरटेनेंट के बीच MoU साइन हुआ था.
फिल्म रिलीज से 3 दिन पहले ऐश्वर्या ने किया फन्ने खां का प्रमोशन
बता दें, फन्ने खां के सामने अब बॉक्स ऑफिस क्लैश की चुनौती है. इस फिल्म के साथ दो और फिल्में रिलीज हो रही हैं. ये हैं 'मुल्क' और 'कारवां'. मूवी में पिता-बेटी की अनोखी बॉन्डिंग देखने को मिलेगी. फिल्म का निर्देशन अतुल मांजरेकर ने किया है.
फन्ने खां में बदला 'अच्छे दिन' गाना, क्या निर्माताओं पर था दबाव?
मूवी में करीब 19 साल बाद अनिल कपूर और ऐश्वर्या राय साथ में दिखेंगे. फन्ने खां में ऐश्वर्या राय का रोल कम है. वे पॉप सिंगर बेबी सिंह का रोल निभा रही हैं. फन्ने खां में ऐश्वर्या की जोड़ी पहली बार राजुकमार राव के साथ बनी है. फिल्म के ट्रेलर में राजकुमार राव और और ऐश्वर्या राय की केमिस्ट्री की झलकियां देखने को मिलती है.