scorecardresearch
 

'वजीर' की टीम को जावेद अख्तर ने दिया 'क्रिसमस गिफ्ट'

फरहान अख्तर की जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्म 'वजीर' की पूरी टीम को उनके पिता और गीतकार जावेद अख्तर ने एक 'क्रिसमस गिफ्ट' दिया है.

Advertisement
X
जावेद अख्तर
जावेद अख्तर

Advertisement

मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ने इस क्रिसमस अपने बेटे फरहान अख्तर की फिल्म 'वजीर' की पूरी टीम को एक 'क्रिसमस गिफ्ट' दिया है. जावेद अख्तर ने फिल्म के हिसाब से अपनी लेखनी चलाई और लिख डाला एक गीत, जो शतरंज के खेल पर आधारित है.

जावेद अख्तर ने यह कविता पहले यूं ही लिख डाली थी लेकिन जब वो फिल्म के मेकर्स से मिले और उन्हें पता चला की फिल्म का नाम वजीर है तो झट से जावेद अख्तर ने ये कविता उन्हें गिफ्ट कर दी.गाने का टाइटल है 'ये खेल क्या है ' वजीर फिल्म में फरहान अख्तर, अमिताभ बच्चन, अदिति राव हैदरी, और नील नितिन मुकेश अहम किरदार में हैं. फिल्म 8 जनवरी को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement