विवादों की मल्लिका और पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक मां बन गई हैं. उन्होंने बेटे को जन्म दिया है.
यह खबर उनके पति असद बशीर खान खटक ने ट्विटर पर जारी की है. उन्होंने बेटे का नाम अबराम खान खटक रखा है.
Thank you Allah Pak 4 blessing us wth a lovely son Abram Khan Khattak. @iVeenaKhan thx 4 giving me biggest happiness. pic.twitter.com/IZkx6vEXej
— Asad Bashir Khan (@Asadbashirr) September 23, 2014
खास यह है कि अबराम नाम शाहरुख खान के बेटे का भी है.
वीना असद के साथ अपनी हाई प्रोफाइल मैरिज की वजह से सुर्खियों में रही थीं. इससे पहले वे अपनी बोल्डनेस और बिग बॉस में अपने तेवरों की वजह से एक जाना-पहचाना नाम बन गई थीं.