scorecardresearch
 

वीना मलिक के घर आया अबराम

विवादों की मल्लिका और पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक मां बन गई हैं. उन्होंने बेटे को जन्म दिया है.

Advertisement
X
खास यह है कि अबराम नाम शाहरुख खान के बेटे का भी है.
खास यह है कि अबराम नाम शाहरुख खान के बेटे का भी है.

विवादों की मल्लिका और पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक मां बन गई हैं. उन्होंने बेटे को जन्म दिया है.

Advertisement

यह खबर उनके पति असद बशीर खान खटक ने ट्विटर पर जारी की है. उन्होंने बेटे का नाम अबराम खान खटक रखा है.

 

खास यह है कि अबराम नाम शाहरुख खान के बेटे का भी है.

वीना असद के साथ अपनी हाई प्रोफाइल मैरिज की वजह से सुर्खियों में रही थीं. इससे पहले वे अपनी बोल्डनेस और बिग बॉस में अपने तेवरों की वजह से एक जाना-पहचाना नाम बन गई थीं.

Advertisement
Advertisement