scorecardresearch
 

टूट गई वीना मलिक की शादी, पति से खुद लिया तलाक

पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक ने अपने पति असद खत्तक से 'खुला' यानी तलाक ले लिया है. इस्लामी कानून के मुताबिक औरत जब खुद तलाक चाहती है तो उसे 'खुला' के लिए आवेदन करना होता है.

Advertisement
X
वीना मलिक
वीना मलिक

Advertisement

पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक ने अपने पति असद खत्तक से 'खुला' यानी तलाक ले लिया है. इस्लामी कानून के मुताबिक औरत जब खुद तलाक चाहती है तो उसे 'खुला' के लिए आवेदन करना होता है.

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार वीना मलिक के वकील अली अहमद ने इसकी पुष्ट‍ि कर दी है. उन्होंने बताया कि वीना के खुला के लिए आवेदन करने के बाद इस साल 31 जनवरी को ही स्थानीय पारिवारिक अदालत ने इस बारे में आदेश दे दिया है. हालांकि उन्होंने इस बारे में कोई और जानकारी देने से इंकार कर दिया है.

वीना और असद की शादी 25 दिसंबर, 2013 को हुई थी और उनके इस शादी से दो बच्चे भी हैं. मीडिया में छपी खबरों के अनुसार वीना फिल्मी करियर में वापस जाना चाहती थीं, जिसको लेकर उनकी अपने ससुराल वालों से पटरी नहीं बैठ रही थी. इस बारे में वीना और असद ने कुछ भी कहने से इंकार किया है.

Advertisement

वीना मलिक ने दुबई में उद्योगपति असद बशीर खान खत्तक से विवाह किया था. असद बशीर का कारोबार दुबई के साथ-साथ अमेरिका में भी है और वह वीना के पिता के मित्र के बेटे हैं. भारतीय एंटरटेनमेंट चैनल 'कलर्स' के रियलिटी शो 'बिग बॉस' के चौथे संस्करण में हिस्सा लेने के बाद वीना मलिक भारत में भी काफी लोकप्रिय हुई थीं.

Live TV

Advertisement
Advertisement